Advertisement

बिजनेस

Delhi के वोटर्स को ऑफर, आज फ्री में करें बस और प्लेन से सफर

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • 1/6

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल यानी शनिवार को होने वाला है. चुनाव आयोग की ओर से लगातार वोटर्स को वोट देने के लिए कैंपेन के जरिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है. वहीं ऑटो, बस और विमानन कंपनियों ने भी वोटर्स के लिए कई खास ऑफर लॉन्‍च किए हैं. आज आपको कुछ ऐसे ही ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

  • 2/6

Rapido की फ्री सर्विस

बाइक टैक्सी बुकिंग ऐप Rapido दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी वोटर्स को फ्री राइड देगी. ये मुफ्त राइड कंपनी घर से 3 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले पोलिंग बूथ के लिए देगी.

  • 3/6

कंपनी के मुताबिक वह दिल्ली में कहीं पर भी पोलिंग बूथ के लिए 3 किमी तक की सभी राइड्स के लिए 100 प्रतिशत राइड फीस माफ करेगी. ये ऑफर सुबह 7am से लेकर शाम 6pm तक जारी रहेगा.

Advertisement
  • 4/6

फ्री बस सर्विस
इसी तरह AbhiBus.com ने चुनाव के दिन यानी शनिवार को ‘I VOTE I WIN’ कैंपेन के तहत फ्री बस सर्विस देने का ऐलान किया है. यह कैंपेन 5 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 10 फरवरी की शाम को खत्‍म हो जाएगा. इस कैंपेन के तहत आप ऑनलाइन दिल्‍ली से देश के किसी भी हिस्‍से में जाने या आने का बस टिकट फ्री में करा सकते हैं.

  • 5/6

इसके लिए आपको टिकट बुक करते वक्‍त ABHIVOTE कूपन कोड एंटर करना होगा. इसके साथ ही अपनी वोटर आईडी और उंगली पर स्‍याही के निशान की तस्‍वीर ivoted@abhibus.com मेल आईडी पर देनी होगी.

  • 6/6

फ्री में हवाई सफर ...
 
बीते दिनों एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को ‘सैकड़ों फ्री टिकट’ देगी. कंपनी के मुताबिक इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे.

हालांकि इस ऑफर के लिए आवेदन की डेडलाइन खत्‍म हो चुकी है. बता दें कि ‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ कैंपन के तहत कंपनी ने बताया था कि अगर कोई आठ फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वह दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement