Advertisement

बिजनेस

अब बचत खाते पर होगा ज्‍यादा मुनाफा, ये फाइनेंस बैंक दे रहा मौका

aajtak.in
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 1/7

बीते कुछ समय से देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बचत खाते में जमा पूंजी पर मिलने वाले ब्‍याज को कम कर रहे हैं. इस वजह से जमा पूंजी पर लोगों का मुनाफा भी कम हो रहा है.

  • 2/7

इन हालातों में देश के एक स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बचत खाते में एक लाख से लेकर पांच करोड़ रुपये तक की जमा पर ब्‍याज दर को बढ़ा दिया है.

  • 3/7

अब तक इस रकम पर ग्राहकों को सालाना 5.5 प्रतिशत ब्‍याज मिलता था. लेकिन अब ग्राहक 7 प्रतिशत का ब्‍याज ले सकेंगे. बैंक की ये नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं.

Advertisement
  • 4/7

बैंक के अध्यक्ष मुरली वैद्यनाथन ने कहा, ‘‘हम एक लाख से लेकर पांच करोड़ रुपये तक की बचत जमा पर ग्राहक को 7 प्रतिशत सालाना दर से ब्याज की पेशकश कर रहे हैं. ’’

  • 5/7

उन्‍होंने आगे कहा कि हमारा मानना है, इससे बैंक के मौजूदा ग्राहकों और नये बचत खाता धारकों को बेहतर ब्याज दर के साथ अधिक जमा का अवसर उपलब्ध होगा.

  • 6/7

आपको बता दें कि बैंक के बचत खाते में जमा की दो कैटेगरी हैं. पहली कैटेगरी में एक लाख रुपये और उससे ऊपर की रकम है तो वहीं दूसरी कैटेगरी में एक लाख रुपये तक की जमा है.

Advertisement
  • 7/7

हालांकि, 1 लाख रुपये तक की जमा पर बैंक ने ब्याज दर को 3.5 प्रतिशत पर ही रखा है. बैंक के पास करीब छह लाख बचत खाते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement