Advertisement

बिजनेस

स्विस बैंक से दूरी बना रहे भारतीय, तीन दशक में तीसरा सबसे कम डिपॉजिट

aajtak.in
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 1/6

भारतीयों को लेकर स्विस बैंक ने एक बड़ा आंकड़ा जारी किया है. दरअसल, स्विस बैंकों में भारत से जमा होने वाली कुल राशि में लगातार दूसरे साल गिरावट देखी गई है. साल 2019 में स्विस बैंक में जमा भारतीयों के पैसों में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. साल 2019 में तीन दशक में तीसरे सबसे न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है. (Photo: File)

  • 2/6

स्विट्जरलैंड सेंट्रल बैंक की तरफ से जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में भारतीयों के कुल 6625 करोड़ (899 मिलियन स्विस फ्रैंक) जमा थे, जो साल 2018 के मुकाबले 6 फीसदी कम है. यह लगातार दूसरा साल है, जब स्विस बैंक में भारतीयों के जमा पैसे में गिरावट देखी गई है. (Photo: File)

  • 3/6

स्विस बैंक ने 1987 से डेटा का संग्रहण शुरू किया है. स्विस नेशनल बैंक (SNB) के आंकड़ों के मुताबिक भारतीयों द्वारा 1995 में सबसे कम 723 मिलियन स्विस फ्रैंक और दूसरा सबसे कम 2016 में 676 मिलियन स्विस फ्रैंक जमा किए गए थे. तीसरा सबसे कम 2019 में 899 मिलियन स्विस फ्रैंक जमा हुए हैं. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/6

 2019 के अंत में भारतीय ग्राहकों से एसएनबी को मिली कुल 899.46 मिलियन की राशि में 550 मिलियन (4,000 करोड़ रुपये से अधिक) कस्टमर डिपॉजिट था. इसके अलावा 88 मिलियन (650 करोड़ रुपये) बैंकों के माध्यम से पहुंचा. जबकि ट्रस्ट के जरिये 7.4 मिलियन (50 करोड़ रुपये) भेजा गया. सिक्योरिटीज और विभिन्न वित्तीय साधनों से 254 मिलियन डॉलर (1,900 करोड़ रुपये) स्विस बैंक को मिले. (Photo: File)

  • 5/6

हालांकि, साल 2019 में स्विट्जरलैंड के बैंकों में पाकिस्तान, बांग्लादेश के नागरिकों, कंपनियों की जमा राशि भी घटी है. स्विस बैंक में पाकिस्तानियों की राशि करीब 45 प्रतिशत घटकर 41 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 3,000 करोड़ रुपये) रह गया. वहीं इस दौरान अमेरिका और ब्रिटेन की जमा राशि बढ़ी है. (Photo: File)

  • 6/6

हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया है कि स्विट्जरलैंड में भारतीयों का कितना कालाधन जमा है. गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड और भारत के बीच टैक्स मामलों में सूचनाओं को साझा करने के लिए एक समझौता हुआ है. जिसके तहत  स्विस बैंक की ओर से पहली बार सितंबर 2019 में भारतीयों के वित्तीय जानकारी साझा की गई थी.  (Photo: File)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement