Advertisement

बिजनेस

18 साल में 5000 से 50 हजार का हो गया सोना, इन दो मौकों पर तेज भागा!

अमित कुमार दुबे
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/7

रिटेल मार्केट में पिछले दिनों सोने का भाव 50 हजार को पार कर गया. मुंबई में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50280 रुपये हो गई. जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में भी 24 कैरेट सोना का भाव 50 हजार के पार पहुंच गया. हालांकि  इस दौरान MCX में सोने के अगस्त की डिलीवरी वाले अनुंबध की कीमत 49 हजार रुपये से नीचे थी. (Photo: File)

  • 2/7

गोल्ड के 20 साल के सफर पर नजर डालें, तो इसकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ी है. खूब पैसा बनाकर दिया है. साल 2000 में सोना 4400 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 2001 में घटकर 4100 रुपये हो गया था. इसके बाद साल 2002 में फिर सोने में चमक लौटी और भाव 5000 रुपये के करीब पहुंच गया था. (Photo: File)

  • 3/7

अगर 2002 और 2020 की तुलना करें तो 2002 में 10 ग्राम सोने की कीमत 4990 रुपये थी. जबकि 2020 में 10 ग्राम सोने का भाव 50 हजार रुपये से ऊपर पहुंच चुका है. पिछले 18 साल में सोने ने निवेशकों को 10 गुना रिटर्न दिया है. 2002 में 5 हजार रुपये का भाव था, और अब 50 हजार रुपये को पार कर चुका है. यानी 2002 में 5 हजार रुपये सोने में निवेश करने पर अब वो बढ़कर 50 हजार रुपये हो जाता. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

पिछले 20 वर्षों में दो ऐसे मौके आए जब सोने में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिले. पहली बार 2008 में मंदी के दौरान सोने की कीमतों में एक तरफा रैली देखने को मिली थी. जहां 2007 में 10800 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का भाव था, मंदी की वजह से 2009 में 14500 रुपये और 2010 में 18500 रुपये पर पहुंच गया. फिर 2011 में सोने का भाव 26400 रुपये हो गया. (Photo: File)

  • 5/7

2014 से 2018 के बीच सोने का भाव एक दायरे में था. लेकिन जैसे ही पिछले साल यानी 2019 में अर्थव्यवस्था में सुस्ती पकड़ी और जीडीपी में गिरावट दर्ज हुई. गोल्ड में निवेश बढ़ने लगा और भाव भी तेजी से भागने लगा. 2018 के आखिर में जहां सोना साढ़े 31 हजार के करीब था. जनवरी 2019 में सोना 32 हजार के करीब था. जबकि 31 दिसंबर को 39000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. (Photo: File)

  • 6/7

जनवरी-2019 में सोने का भाव करीब 32 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, पिछले डेढ़ साल में सोने की कीमतों में करीब 50 फीसदी का उछाल आया है. जबकि इस साल यानी जनवरी से जून के बीच में सोने का भाव 25 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले 20 वर्षों में ये दूसरा मौका था जब सोने का भाव तेजी से भागा.  (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को निराश किया है. जबकि बैंक में लगातार ब्याज दरें कम घटती जा रही हैं. ऐसे में सोना सबसे सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के लिए निवेशकों का ठिकाना बन रहा है. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement