ऊंचे भाव पर लिवाली घटने और मुनाफा वसूली बढ़ने के कारण सोने और चांदी की एक बार फिर चमक फीकी पड़ गई है. सोने का दाम करीब तीन हफ्ते की ऊंचाई से फिसला है. घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी के भाव में करीब दो फीसदी की गिरावट आई. (Photo: File)
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने और चांदी में नरमी देखी जा रही है. सर्राफा बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि चीन में त्योहारी मांग कमजोर रहने और डॉलर में मजबूती आने से महंगी धातुओं के दाम में गिरावट आई है. (Photo: File)
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के फरवरी अनुबंध में मंगलवार को रात 20.22 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 168 रुपये की नरमी के साथ 40,417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि सोमवार को सोने का भाव 40,810 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था. जो कि करीब तीन हफ्ते के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले आठ जनवरी को सोने का भाव एमसीएक्स पर 41,293 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया था. (Photo: File)
एमसीएक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 824 रुपये यानी 1.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 46,181 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 46,032 रुपये प्रति किलो तक फिसला. वहीं, भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट शुद्धता के सोने का भाव 40,565 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि एक दिन पहले सोमवार को 40,814 रुपये प्रति 10 ग्राम था. (Photo: File)
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 4.25 डॉलर यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,573.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले सोमवार को सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,585.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला जो कि आठ जनवरी के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,613.30 डॉलर प्रति औंस चला गया था. कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 17.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था. (Photo: File)
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि मुनाफा वसूली के कारण बुलियन में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि भारत में जिस तरह दिवाली पर सोने और चांदी में जोरदार खरीदारी होती है उसी प्रकार चीन में न्यू ईयर पर खरीदारी होती है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण चीन में महंगी धातुओं की मांग ढीली पड़ गई. (Photo: File)
वहीं, फेड की बैठक से पहले दुनिया के छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में तेजी आई है जिसका बुलियन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. इसके अलावा, इक्विटी बाजार में तेजी लौटने से भी सोने की मांग पर असर पड़ा है. (Photo: File)