Advertisement

बिजनेस

कोरोना से जाने लगीं नौकरियां, ये बैंक निकालेगा 35 हजार लोग

aajtak.in
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • 1/8

अमेरिका-चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने और चीन में कोरोना वायरस फैलने की वजह से हांगकांग शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (HSBC) बैंक अब संकट में घिर गया है. अब बैंक ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है.

  • 2/8

दरअसल हांगकांग शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (HSBC) ने मंगलवार को अपने कारोबार का तर्कसंगत पुनर्गठन करने की घोषणा की. इसके तहत 35,000 लोगों की छंटनी किया जाना शाामिल है, इसकी प्रमुख वजह कंपनी का लाभ लगातार तीन साल से घटना है. (Photo: Reuters)

  • 3/8

बैंक का कहना है कि वह अपने बैंक के यूरोप और अमेरिका के कारोबार का दायरा भी घटाएगा. अमेरिका-चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने और चीन में कोरोना वायरस फैलने की समस्या को देखते हुए बैंक कई तरह की अनिश्चिताओं का सामना कर रहा है. ऐसे में वह अपनी परिचालन लागत में कटौती पर ध्यान दे रहा है. (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 4/8

हालांकि चीन में बेहतर मौजूदगी के चलते बैंक का एशियाई कारोबार अच्छा चल रहा है, जबकि उसके अमेरिका और यूरोप के कारोबार का प्रदर्शन निराशाजनक है. पिछले साल बैंक के प्रॉफिट में एक तिहाई की कमी आई थी. (Photo: Reuters)

  • 5/8

बैंक ने कहा है कि 2022 तक उसकी लागत में करीब 32 हजार करोड़ की कटौती करने की योजना है. ज्यादातर कटौती अमेरिकी और यूरोपीय कारोबार से होगी. अमेरिका में बैंक ने ब्रांच की संख्या में 30 फीसदी की कटौती करने की योजना बनाई है. (Photo: Reuters)

  • 6/8

बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोएल क्युइन ने कहा, 'हमारे कारोबार के कुछ हिस्से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे, इसलिए अपने निवेशकों को बेहतर परिणाम देने के लिए हम अपनी योजना पर पुनर्विचार कर रहे हैं.' (Photo: Reuters)

Advertisement
  • 7/8

बाद में ब्लूमबर्ग न्यूज के साथ एक संवाद में उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में वह अपने कर्मचारियों की संख्या 2,35,000 से घटाकर 2,00,000 करेंगे. हालांकि उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी. वहीं बैंक के पुनर्गठन की योजना 2012 से उसकी महत्वकांक्षी योजना है. (Photo: Reuters)

  • 8/8

इससे पहले साल 2016 में बैंक ने वैश्विक स्तर पर अपने खर्चों को कम करने का हवाला देते हुए भारत में चल रही अपनी कई बैंक शाखाओं को बंद करने फैसला लिया था.  हालांकि भारत के कई बड़े शहरों में  HSBC के ब्रांच मौजूद हैं. (Photo: Reuters)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement