अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो आईडीएफसी बैंक में पैसे जमा कर सकते हैं. दूसरे निजी बैंकों के मुकाबले IDFC बैंक फिक्स्ड डिपॉडिट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. (Photo: File)
दरअसल, IDFC Bank ग्राहकों को एफडी पर 3 से 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक में कम से कम 7 दिन के लिए शॉर्ट टर्म डिपॉजिट कर सकते हैं, जबकि अधिकतम 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ उठा सकते हैं. (Photo: File)
IDFC Bank अब अपने ग्राहकों को 7 से 14 दिन के शॉर्ट टर्म FD पर 3 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक 15 से 29 दिन के FD पर 4 फीसदी और 30 से 45 दिन के FD पर 5 फीसदी ब्याज का ऑफर कर रहा है. (Photo: File)
वहीं, 46 से 90 दिनों में के लिए टर्म डिपॉजिट पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा. बैंक 91 से 180 दिनों के डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि 181 दिनों से लेकर एक साल तक के लिए FD पर साढ़े 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा एक साल से 499 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. (Photo: File)
दूसरे बैंकों के मुकाबले लंबी अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज यह बैंक दे रहा है. 500 दिनों से अधिक के FD पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं यह बैंक 501 दिनों से लेकर 10 साल तक की लंबी अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (Photo: File)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ने सभी तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज देने का फैसला लिया है. यानी सीनियर सिटीजन को FD पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. (Photo: File)