Advertisement

बिजनेस

बुजुर्गों को रेल किराये में मिलने वाली छूट खत्म, कल से लगेंगे पूरे पैसे

aajtak.in
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:46 AM IST
  • 1/8

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को करने के लिए किराये में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया है. चुनिंदा मामले को छोड़कर किराये में मिलने वाली सभी छूट हटा दी गई है. (Photo: File)

  • 2/8

रेलवे का यह फैसला 20 मार्च से बुकिंग होने वाली टिकटों पर लागू होगा. खासकर सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट भी हटाई गई. हालांकि मरीजों, छात्रों और दिव्यांगों को किराये में मिलने वाली छूट जारी रहेगी. (Photo: File)

  • 3/8

रेलवे का कहना है कि रियायत हटाने से लोग यात्रा कम करेंगे और फिलहाल कोरोना वायरस को देखते हुए यात्री की संख्या में कमी लाना सबसे जरूरी है. इसलिए टिकटों पर मिलने वाली रियायत को खत्म करने का फैसला लिया गया है. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/8

रेलवे के मुताबिक छात्रों, दिव्यांगों और 11 कैटेगरी के मरीजों को कंसेशन जारी रहेगा. खासकर बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत खत्म की गई है, ताकि उन्हें फिलहाल यात्रा करने से रोका जाए. (Photo: File)

  • 5/8

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है. इस जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2 लाख से अधिक लोग चपेट में आ चुके हैं, जबकि 9 हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है. (Photo: File)

  • 6/8

रेलवे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले आदेश तक बुजुर्गों को रेलवे में रियायती टिकट नहीं मिलेगा. क्योंकि कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा बुजुर्ग व्यक्ति आ रहे हैं और सर्वाधिक मौतें भी बुजुर्गों की ही हुई है. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/8

हालांकि कोरोना वायरस की वजह से रेलवे को भारी नुकसान भी हो रहा है. हर रोज दर्जनों ट्रेनें रद्द हो रही हैं, क्योंकि लोग सफर करने से बच रहे हैं. यात्रियों की संख्या कम होने से हमसफर और दुरंतो जैसी हाईटेक ट्रेनें भी कैंसिल करनी पड़ रही हैं. (Photo: File)

  • 8/8

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्य में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, जिम, सार्वजनिक स्विमिंग पुलों सहित कई अन्य संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. कई निजी और सरकारी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी किया है. (Photo: File)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement