मारुति सुजुकी की ऑल्टो पहली बार भारत में सितंबर 2000 को लॉन्च हुई थी. साल 2004 में ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई और तक से अब तक यह सिलसिला जारी है. लगातार 16 वर्षों से मारुति सुजुकी ऑल्टो बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है.
दरअसल SUV के इस दौर में अभी अधिकतर मध्यवर्गीय परिवार की पहली कार ऑल्टो होती है. मारुति सुजुकी के मार्केट और सेल्स के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव की मानें तो देश के 76 फीसदी ग्राहक जो पहली बार कार खरीदते हैं, ऑल्टो उनकी पहली पसंद होती है.
पिछले करीब 20 साल के सफर साल 2014 में ऐसा मौका आया, जब ऑल्टो दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाली छोटी कार बन गई. साल 2014 में कुल 2,64,544 मारुति ऑल्टो बेची गई थीं. दूसरे नंबर पर जर्मनी की फॉक्सवेगन गोल्फ की 2,55,044 यूनिट्स बिकी थीं.
अब मारुति ऑल्टो बीएस-6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो चुकी है. यही नहीं, पिछले 20 साल में इसके लुक में भी काफी बदलाव आया है. मारुति ऑल्टो ने नवंबर 2019 में ही बिक्री का आंकड़ा 38 लाख पार कर लिया था. ऑल्टो ने 10 लाख का बिक्री आंकड़ा 2008 में पार कर लिया था. इसके बाद 2012 में 20 लाख और 2016 में 30 लाख के आंकड़े को पार कर लिया.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 796सीसी के 3 सिलेंडर इंजन वाली कार है, जो 6000 आरपीएम पर 47.33 हॉर्स पावर और 3500 आरपीएम पर 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 2,94,800 रुपये है.
अगर माइलेज की बात करें तो ऑल्टो का पेट्रोल वेरिएंट 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं प्रति किलो सीएनजी में 31.50 किलोमीटर का माइलेज मिलता है.
अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर बैग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वार्निंग और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.