Advertisement

बिजनेस

मारुति की ये बेस्ट सेलिंग कार बंद, शानदार माइलेज थी इसकी पहचान

aajtak.in
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/7

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आम आदमी की लोकप्रिय कारों में से एक मारुति स्विफ्ट (डीजल) को बंद कर दिया है. अब एक तरह से कंपनी केवल पेट्रोल कारों पर ही फोकस करेगी.

  • 2/7

दरअसल 1 अप्रैल 2020 में देश में बीएस6 मानक लागू हो गया है. जिससे देश में अब केवल बीएस6 वाहन ही बिकेंगे. हालांकि मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि धीरे-धीरे कंपनी डीजल कारें बनाना बंद कर देगी.

  • 3/7

इस बीच मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट 1.3 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट को बंद कर दिया है. कंपनी ने इस कार को वेबसाइट से बिक्री के लिए हटा दिया है. यानी अब मारुति स्विफ्ट डीजल वेरिएंट की बाजार से विदाई हो गई है. 

Advertisement
  • 4/7

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट डीजल इंजन को आधिकारिक रूप से बंद करते हुए इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा लिया है. अब यह कार सिर्फ BS6 नार्म्स में पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि डीजल कारों को वह बीएस6 में अपडेट नहीं करेगी.

  • 5/7

कंपनी इस हैचबैक में 1.3 लीटर मल्टिजेट फोर-सिलिंडर यूनिट का इस्तेमाल करती थी जो 74bhp पावर और 190Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति स्विफ्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5,19,000 से 8,02,000 लाख रुपये के बीच है.

  • 6/7

गौरतलब है कि मारुति ने स्विफ्ट को साल 2005 में लॉन्च की थी. यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. अब तक कंपनी मारुति स्विफ्ट की साढ़े 7 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है. लेकिन अब कंपनी ने इसका डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है.

Advertisement
  • 7/7

बता दें, मारुति स्विफ्ट डीजल वेरियंट 28Kmpl का  शानदार माइलेज देता था. जबकि पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी अधिकतम 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा कर करती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement