Advertisement

बिजनेस

मारुति की महिंद्रा फाइनेंस के साथ डील, आसानी से मिलेगा कार लोन

aajtak.in
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • 1/6

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) लगातार ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की स्कीम लेकर आ रही है. लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी की अप्रैल में एक भी कार नहीं बिकी थी, हां, मई की बिक्री में थोड़ा सुधार देखने को मिला था.

  • 2/6

अब मारुति सुजुकी के देशभर में सभी शोरूम ओपन हो गए हैं, सभी प्लांट में प्रोडक्शन भी तेजी से चल रहा है. वहीं कंपनी ने बिक्री को रफ्तार देने के लिए महिंद्रा फाइनेंस के साथ समझौता किया है.

  • 3/6

कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि महिंद्रा फाइनेंस से समझौते के बाद ग्राहकों को वाहन लोन लेने के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. एमएसआई ने कहा कि समझौते के अनुसार ग्राहक कार लोन के लिए महिंद्रा फाइनेंस के व्यापक विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

मारुति सुजुकी का कहना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत आवाजाही बाधित होने के मद्देनजर लोगों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है.

  • 5/6

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि महिंद्रा फाइनेंस पूरे भारत में व्यापक पहुंच वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है और उसे अर्ध-ग्रामीण, ग्रामीण और बिना आय प्रमाण वाले ग्राहकों सहित सभी तरह के ग्राहकों को कर्ज देने में महारत हासिल है.

  • 6/6

गौरतलब है कि मारुति की खुदरा बिक्री का एक तिहाई से अधिक हिस्सा ग्रामीण भारत से आता है, और महिंद्रा फाइनेंस की ग्रामीण इलाकों में अच्छी पकड़ है. इसके अलावा मारुति सुजुकी ग्राहकों को कार की खरीदारी पर जून में कई तरह के बेनिफिट्स भी दे रही है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement