Advertisement

बिजनेस

अप्रैल में नहीं बिकी थी मारुति की एक भी कार, अब आया मई का आंकड़ा

aajtak.in
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर गई है. कई सेक्टर्स पर इसका गहरा असर पड़ा है, जिसमें से एक ऑटो सेक्टर है. अप्रैल में शोरूम से लेकर प्लांट तक बंद थे, जिस वजह से मारुति सुजुकी जैसी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी थी. (Photo: File)

  • 2/7

मई में लॉकडाउन के बीच थोड़ी छूट मिलने के बाद ऑटो कंपनियों के सभी प्लांट लेकर शोरूम तक खुल गए हैं. लेकिन ग्राहक अभी भी इस महामारी के बीच कार खरीदने से बच रहे हैं. मारुति सुजुकी ने मई में बिक्री का आंकड़ा पेश कर दिया है. (Photo: File)

  • 3/7

मारुति सुजुकी का बिक्री आंकड़ा मई महीने में बेहद कम रहा है. मई में करीब 86 फीसदी बिक्री घटी है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने सोमवार को कहा कि मई महीने में उसकी बिक्री 86.23 फीसदी घटकर 18,539 इकाई रही. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने यानी मई-2019 में 1,34,641 वाहन बेचे थे. एमएसआई के अनुसार उसकी घरेलू बिक्री मई में 88.93 फीसदी घटकर 13,888 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,25,552 यूनिट्स थी. (Photo: File)

  • 5/7

वहीं मारुति सुजुकी ने मई महीने में 4,651 वाहनों का निर्यात किया, जो मई-2019 के 9,089 इकाइयों के मुकाबले 48.82 फीसदी कम है. अप्रैल में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में एक भी कार नहीं बेच पाई थी. (Photo: File)

  • 6/7

हालांकि लॉकडाउन में छूट के बीच कंपनी ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों से अपील कर रही है. ऑनलाइन बुकिंग से बाद कंपनी नजदीकी डीलरशिप से ग्राहकों के घर तक कार पहुंचाने की सुविधा दे रही है. इसे दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाता है. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में 12 मई से और गुरुग्राम प्लांट में 18 मई से प्रोडक्शन शुरू हो गया है. शुरुआत में एक-तिहाई स्टाफ के साथ प्रोडक्शन की इजाजत थी. इस बीच बिक्री बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी ने कई तरह की स्कीम भी लॉन्च की है. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement