एक बार फिर मारुति सुजुकी की 7 सीटर वैगनआर को लेकर खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki अपनी 7 सीटर WagonR को लॉन्च कर सकती है. वैगनआर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. (Photo: File)
indiacarnews के मुताबिक दिल्ली के पास 7-सीटर वैगनआर टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी. जिससे अब संकेत मिल रहे हैं कि मारुति सुजुकी 7 सीटर वैगन पर काम कर रही है. पिछले साल भी 7 सीटर वैगनआर को लेकर खबरें आई थीं. (Photo: File)
स्टैंडर्ड मारुति वैगनआर के मुकाबले टेस्टिंग के दौरान दिखी वैगनआर ज्यादा लंबी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 7-सीट वाली वैगनआर की लंबाई स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ सौ मिलीमीटर ज्यादा होगी, लेकिन कंपनी इसे 4 मीटर के कम सेगमेंट में ही लॉन्च करने वाली है. हालांकि मारुति सुजुकी ने 7 सीटर वैगनआर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. (Photo: File)
अगर लुक की बात करें तो 7-सीटर वैगनआर में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई वैगनआर ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर और अलग हेडलैम्प व टैललैम्प मिलेंगे. हालांकि, इसके प्लैटफॉर्म, इंजन ऑप्शन और ज्यादातर बॉडी पैनल्स वैगनआर वाले होंगे. (Photo: File)
मारुति की लाइनअप में यह मल्टी परपज व्हीकल्स (MPV) अर्टिगा से नीचे रहेगी. मारुति नई 7 सीटर वैगनआर को Renault Triber MPV और Datsun Go+ MPV के मुकाबले लॉन्च करेगी. (Photo: File)
इससे पहले पिछले साल खबर आई थी कि नई 7-सीटर Wagon R को एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के प्रीमियम NEXA डीलरशिप के जरिए सेल किया जाएगा. क्योंकि बाजार में मौजूद मौजूद वैगनआर की बिक्री लगातार घटती जा रही है. (Photo: File)
नई Wagon R 7-सीटर MPV में सेम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया जा सकता है. ये 1.2-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल यूनिट 82bhp का पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या ऑप्शनल AGS ट्रांसमिशन मिलता है. (Photo: File)
मारुति सुजुकी ने WagonR के 7-सीटर मॉडल के कॉन्सेप्ट को साल 2013 में इंडोनेशिया में एक मोटर शो में पेश किया गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा सकता है. भारतीय बाजार में भी इसे पेश किए जाने की उम्मीद है. (Photo: File)