वाहन कंपनी मोरिस गैरेज (MG) भारत में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है. मूल रूप से ब्रिटेन की इस कंपनी का स्वामित्व अब चीन की एसएआईसी के पास है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वे भारत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और कंपनी का हलोल (गुजरात) कारखाना चालू हो गया है.
एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया, 'हम भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस साल जनवरी में हमने अपनी यात्रा शुरू की. देश के लिए हमारी योजना दीर्घकालिक है और हम 3,000 करोड़ रुपये का निवेश और करेंगे.'
उन्होंने कहा कि कंपनी अब तक भारत में करीब 13,000 एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है. एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है.
इसके अलावा गौरव गुप्ता ने बताया कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल पेश करेगी और जुलाई 2021 तक उसके पास कुल चार मॉडल होंगे. सभी वाहन एसयूवी सेगमेंट के होंगे.
जनवरी में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक SUV
उम्मीद की जा रही है कि एमजी मोटर अपनी इलेक्ट्रिक SUV ZS अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 22-25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS में 44.5 kWh की बैटरी लगी है, जो कि सिंगल चार्ज पर करीब 340 किलोमीटर की रेंज देती है.
कंपनी शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में करेगी. कंपनी शुरुआत में हर महीने इलेक्ट्रिक SUV की 100 यूनिट्स बनाएगी. डिमांड के आधार पर इसके मंथली प्रॉडक्शन को बढ़ाकर 200-300 यूनिट किया जा सकता है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर इंडिया इन दिनों हेक्टर एसयूवी के 6-सीटर वर्जन पर काम कर रही है. हाल ही में इस कार को एमजी मोटर की फैक्ट्री में देखा गया है. 6-सीटर एमजी हेक्टर की कीमत 5-सीटर वर्जन से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है.