Advertisement

बिजनेस

मोदी सरकार बेच रही सस्‍ता सोना, कल तक खरीदने का है मौका

aajtak.in
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1/8

बीते 5 जुलाई को आम बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने का ऐलान किया. इसके बाद सोना की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि इस बीच मोदी सरकार आपको सस्‍ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.. 

  • 2/8

दरअसल, मोदी सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत आप सस्‍ता सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल मोड की यह स्‍कीम साल 2015 में शुरू की गई थी. इस स्‍कीम की सीरीज के तहत समय-समय पर लोगों को सस्‍ता सोना खरीदने का मौका दिया जाता है. इस सीरीज में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सोना की कीमत तय की जाती है.

  • 3/8

बीते 8 जुलाई से शुरू हुई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम की नई सीरीज  12 जुलाई यानी कल तक चलेगी. यहां बता दें कि 10 जुलाई के हिसाब से सोना की बाजार कीमत 3,487 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं स्‍कीम के तहत आप सोना 3,443  रुपये प्रति  ग्राम खरीद सकते हैं.

Advertisement
  • 4/8

इसके साथ ही खरीददार को डिजिटल मोड में पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. इस तरह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 3,393 रुपये रह जाएगी. यानी आप सोना को बाजार मूल्‍य से 94 रुपये कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

  • 5/8

क्‍या हैं शर्तें :
हालांकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के तहत ऑनलाइन सोना खरीदने की कुछ शर्तें भी हैं. पहली शर्त है कि कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने का बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं इस बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है.

  • 6/8

अगर स्‍कीम के फायदे की बात करें तो आप सोना खरीदकर टैक्‍स बचा सकते हैं. इसके अलावा स्‍कीम के जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है. यही नहीं, सोने की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता करने की भी जरूरत नहीं होती है.

Advertisement
  • 7/8

क्‍या है मकसद
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम का मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है. इसके तहत सोना खरीदकर घर में नहीं रखा जाता है बल्कि बॉन्‍ड में निवेश के तौर पर इस्‍तेमाल करना होता है.

  • 8/8

बता दें कि बॉन्ड की बिक्री बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए होती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement