Advertisement

बिजनेस

स्वामित्व योजना: दूर होगी संपत्ति की लड़ाई, ग्रामीणों को मिल सकेगा लोन

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया. पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की.

  • 2/6

इसके अलावा स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की गई है. आइए स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

  • 3/6

स्वामित्व योजना को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांवों में संपत्ति को लेकर जो स्थिति रहती है वो आप जानते हैं. 'स्वामित्व योजना' इसी को ठीक करने का प्रयास है.


Advertisement
  • 4/6

इसके तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी. इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा. 

  • 5/6

इसका मतलब ये हुआ कि स्वामित्व योजना के जरिए संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म हो जाएंगे.इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी.

  • 6/6

वहीं शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लोन ले सकेंगे. इसके लिए ग्रामीणों से न्यूनतम डॉक्युमेंट मांगे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement