Advertisement

बिजनेस

अब NCDEX का आएगा IPO, सेबी में कागज जमा, ऐसे करें निवेश

aajtak.in
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 1/9

इस साल कई बड़ी कंपनियां के IPO आने वाले हैं. इस कतार में पहला नाम SBI कार्ड का है. उसके बाद नेशनल कमॉडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) का IPO आ सकता है. आज के दौर में IPO में निवेश एक बेहतर विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आया है. (Photo: File)

  • 2/9

NCDEX ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए SEBI के समक्ष पेशकश का दस्तावेज जमा किया है. दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में 100 करोड़ रुपये तक के नये इश्यू और शेयरधारकों के 1,44,53,774 शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी. मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों ने बताया कि इस IPO से 500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटने का अनुमान है. (Photo: File)

  • 3/9

जो शेयरधारक शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे, उनमें बिल्ड इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी, केनरा बैंक, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड, इंवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड-1, जेपी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, नेशनल बैंक फोर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, ओमान इंडिया ज्वायंट इंवेस्टमेंट फंड और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/9

ICICI सिक्योरिटीज और SBI कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के प्रबंधक होंगे. एनसीडीईएक्स के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने का अनुमान है. (Photo: File)

  • 5/9

SBI कार्ड IPO
वहीं बाजार नियामक सेबी ने एसबीआई कार्ड के आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आईपीओ बाजार में इस महीने में अंत तक आ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस आईपीओ से कंपनी 9,000-10,000 करोड़ रुपये की रकम जुटा सकती है. (Photo: File)

  • 6/9

13 करोड़ शेयर होंगे जारी
पिछले साल दाखिल डीआरएचपी के मुताबिक, कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए बाजार में 13,05,26,798 इक्विटी शेयर लाएगी, इसमें 3,72,93,371 तक शेयरों की बिक्री एसबीआई, जबकि 9,32,33,427 शेयर कार्लाइल ग्रुप (CA Rover) बेचेगी. इसके अलावा, कंपनी 500 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर भी जारी करेगी. एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की हिस्सेदारी 76 फीसदी, जबकि बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/9

इसके अलावा देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का IPO भी इसी साल आ सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का बजट पेश करते ऐलान किया कि अगले वित्त वर्ष में एलआईसी का IPO लाया जाएगा. (Photo: File)

  • 8/9

क्‍या होता है आईपीओ
जब भी कोई कंपनी पहली बार बाहर के लोगों, संस्थाओं को अपने शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को इनीशि‍यल पब्लि‍क ऑफर या IPO कहा जाता है. जब आप इन शेयर्स को खरीदते हैं तो आपको कंपनी में हिस्‍सेदारी दी जाती है. इसके बाद इन शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में खरीद-फरोख्त की जाती है. सेबी से मंजूरी के बाद आईपीओ जारी किए जाते हैं. (Photo: File)

  • 9/9

कैसे IPO में करें निवेश?
IPO में निवेश के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. इस अकाउंट में आईपीओ में निवेश का ऑप्‍शन होता है. इस ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट कर आईपीओ की प्राइसिंग से जुड़ी कुछ सूचनाएं भरने के बाद आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपने बैंक ब्रांच जाकर ऑफ लाइन आवेदन भी कर सकते हैं. आपके आवेदन के हिसाब से उतनी रकम आईपीओ बंद होने से लिस्टिंग तक ब्लॉक कर दी जाती है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement