Advertisement

बिजनेस

कोरोना काल में खरीदना है घर? PNB हाउसिंग ने उठाया ये कदम

aajtak.in
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • 1/7

अपना घर हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए बैंक या हाउसिंग फाइनेंस बेहद कम ब्याज दर पर होम लोन भी दे रहे हैं. इसी के तहत पंजाब नेशनल बैंक की सहयोगी हाउसिंग फाइनेंस (PNBHFL) भी लोन मुहैया करा रही है. 

  • 2/7

पीएनबी हाउसिंग इस वित्त वर्ष में 13,000 करोड़ रुपये का कर्ज बांटने वाली है. इसके साथ ही पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने वीडियो केवाईसी की भी सुविधा शुरू की है.

  • 3/7

पीएनबी हाउसिंग के ग्राहक अब वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी करा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर फर्म Celusion टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिलाया है.

Advertisement
  • 4/7

आपको बता दें कि वीडियो केवाईसी में केवाईसी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के अलावा ग्राहक के चेहरे की पहचान और मिलान पूरा हो जाता है.

  • 5/7

मतलब ये कि पीएनबी हाउसिंग के लोन लेने वाले ग्राहकों को भी केवाईसी के लिए शाखा में जाने या किसी बैंक प्रतिनिधि से मिलने की जरूरत नहीं होगी. ये सुविधा कई क्षेत्रीय भाषा में है.

  • 6/7

13 हजार करोड़ लोन बांटने की तैयारी
पीएनबी हाउसिंग को चालू वित्त वर्ष में 13,000 करोड़ रुपये के कर्ज वितरण की उम्मीद है. कंपनी को अक्टूबर-नवंबर में त्योहारी सीजन के दौरान ऋण की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement
  • 7/7

बीते दिनों पीएनबी हाउसिंग के एक अधिकारी ने बताया था कि मध्यमवर्ग से आवास मांग बढ़ रही है. हम उम्मीद कर रहे थे कि सितंबर में 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण पर पहुंच पाएंगे, लेकिन हमने इसे पहले ही पार कर लिया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement