सही और समझदार व्यक्ति वही होता है जो निवेश के जरिए अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर ले. देश में सरकारी से लेकर निजी बैंकों की कई ऐसी योजनाएं हैं जो रिटायरमेंट के बाद कमाई का एक रास्ता बनाती हैं.
आज हम पंजाब नेशनल बैंक की ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. इस योजना में आप सिर्फ 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर कमाई कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) है. ये स्कीम साल 2004 में लॉन्च हुई थी. स्कीम में एंट्री की उम्र 60 वर्ष है. उन लोगों के लिए एंट्री की उम्र 55 वर्ष है, जो रिटायर हैं या तो अपनी मर्जी से या किसी विशेष स्कीम के तहत रिटायर हुए हैं.
निवेश के रकम की बात करें तो न्यूनतम 1000 रुपये है. वहीं, अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस रकम पर ब्याज मिलता रहेगा.
इस स्कीम की अवधि 5 वर्ष है, जिसे 3 वर्ष तक आगे भी बढ़ाया जा सकता है. मैच्योरिटी से पहले इस स्कीम से निकलने पर मामूली चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि ये एक टैक्स सेविंग स्कीम है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट खुलवाने के लिए आपका पीएनबी में एक सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. इसके बाद आप बैंक की ब्रांच में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज की बात करें तो दो पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, पैन
कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ के अलावा आधार कार्ड की कॉपी की जरूरत होगी. बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने के लिए रिटायर्ड शख्स भारतीय निवासी होना जरूरी है.