Advertisement

बिजनेस

31 मई तक बैंक खाते में रखें 330 रुपये, सरकार देगी 2 लाख का फायदा

aajtak.in
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST
  • 1/7

अगर आपके बैंक अकाउंट में 31 मई तक 330 रुपये नहीं हैं तो आपको मोदी सरकार की एक बड़ी स्‍कीम का फायदा नहीं मिल सकेगा. इस स्‍कीम के जरिए सरकार 2 लाख रुपये का बीमा कराती है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप 330 रुपये रखें वर्ना इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए समझते हैं इस पूरे मामले को..

  • 2/7

दरअसल, मई 2015 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत की थी. यह सरकार का एक टर्म इंश्‍योरेंस प्लान है. टर्म प्लान का मतलब यह होता है कि पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है.

  • 3/7

अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. वहीं अगर बीच में ही पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं.

Advertisement
  • 4/7

यह योजना 18 साल की उम्र से लेकर 50 साल की उम्र तक का कोई भी शख्‍स ले सकता  है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. इस योजना को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है.

  • 5/7

इसका सालाना प्रीमियम 330 रुपये कटता है. यह प्रीमियम मई के आखिरी हफ्ते में या 31 मई तक बैंक खाते से कट जाता है. यहां बता दें कि पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लिंक कराया जाता है.

  • 6/7

पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गई हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा. उदाहरण के लिए अगर आपने जनवरी 2019 में इस स्‍कीम को लिया है तो इसकी वैधता 31 मई 2019 तक की ही होगी. इस वैधता को आगे बढ़ाने के लिए आपको स्‍कीम रिन्‍यू कराना होगा.

Advertisement
  • 7/7

स्‍कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/English/About-PMJJBY.pdf पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा  टोल फ्री - 1800-180-1111 / 1800-110-001 नंबर पर भी जानकारी ली जा सकती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement