Advertisement

बिजनेस

रेलवे लेने वाला है ये फैसला, 13 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

aajtak.in
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • 1/7

अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में रेलवे कर्मचारियों को सरकार की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. दरअसल, भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को एक खास स्वास्थ्य बीमा योजना मुहैया कराने पर विचार कर रहा है.

  • 2/7

रेलवे के बयान के मुताबिक रेलवे पहले ही अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनों को ‘रेलवे कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना’ और ‘केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा’ (सीजीएचएस) के जरिये चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.

  • 3/7

इस बयान में कहा गया, “भारतीय रेलवे अब रेलवे कर्मियों के चिकित्सीय उपचार के दायरे को बढ़ाने पर विचार कर रहा है.”

Advertisement
  • 4/7

इसी के अनुरूप रेल कर्मियों के लिये ‘समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना’ से जुड़े सभी पहलुओं को परखने के लिये एक समिति गठित की गई है.

  • 5/7

इसका मकसद चिकित्सा, आकस्मिक परिस्थितियों आदि के दौरान वित्तीय जोखिमों से उन्हें बीमा कवर उपलब्ध कराना है.

  • 6/7

रेलवे के बयान के मुताबिक अपने सभी मंडलों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों से इस प्रस्ताव पर उनके सुझाव और प्रतिक्रियाएं मांगी हैं.

Advertisement
  • 7/7

आपको यहां बता दें कि रेलवे अगर इस संबंध में फैसला लेता है तो 13 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement