Advertisement

बिजनेस

राकेश झुनझुनवाला को इस शेयर ने दिया तगड़ा झटका, करोड़ों डूबे!

aajtak.in
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • 1/7

भारत का वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को देश में लाखों निवेशक फॉलो करते हैं, राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार से मोटी कमाई के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कभी-कभी उन्हें भी तगड़ा झटका लगता है और निवेश पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. (Photo: File)

  • 2/7

राकेश झुनझुनवाला को एक निवेश पर करीब 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पिछले तीन साल में राकेश झुनझुनवाला का ये निवेश लगातार घटता गया है. दरअसल, राकेश झुनझुनवाला ने मंधाना रिटेल वेंचर्स (Mandhana Retail Ventures) में निवेश किया है. (Photo: File)

  • 3/7

दरअसल पिछले तीन साल में मंधाना रिटेल वेंचर्स के शेयर करीब 94 फीसदी तक टूट चुके हैं. जून तिमाही तक झुनझुनवाला के पास मंधाना इंडस्ट्रीज के 28.13 लाख शेयर यानी 12.74 फीसदी की हिस्सेदारी थी. 30 जून 2020 को  Mandhana Industries के शेयर बीएसई पर 9.62 रुपये पर था. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

30 जून को समाप्त हुई तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के शेयर की कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपये थी. जबकि अगर तीन साल पहले 30 जून 2017 को मंधाना रिटेल वेंचर्स के शेयर BSE पर 154.35 रुपये पर था. और उस समय राकेश झुनझुनवाला के इस कंपनी में शेयर की वैल्यू करीब 43.42 करोड़ रुपये थी. (Photo: File)

  • 5/7

अगर 2017 से 2020 की तुलना करें तो जहां 2017 में राकेश झुनझुनवाला के Mandhana Industries में निवेश की कीमत 43.42 करोड़ रुपये थी, जो 30 जून 2020 तक घटकर मात्र 2.70 करोड़ रुपये रह गए हैं. इस हिसाब को राकेश झुनझुनवाला को 40.71 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है. (Photo: File)

  • 6/7

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट से करोड़ों की कमाई की है. वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए टिप्स भी देते हैं. राकेश झुनझुनवाला का नजरिया हमेशा से लंबी अवधि में निवेश का रहा है. वह अक्सर शुरुआती निवेश करने वालों को लंबे समय के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

राकेश झुनझुनवाला हमेशा निवेशकों को सलाह देते हैं कि शेयर मार्केट में निवेश बैंकों की तरह हमेशा सुरक्षित नहीं होता. यहां बड़ा रिटर्न है तो रिस्क भी है. इसलिए जरूरी है कि आप कंपनी की पूरी जानकारी लेने के बाद ही पैसा लगाएं. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement