Advertisement

बिजनेस

Paytm ने दिया तोहफा, ग्राहकों को 24 घंटे मिलेगी ये सुविधा

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/7

अगर आप डिजिटल पेमेंट की कंपनी Paytm के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, पेटीएम ने अपने ग्राहकों को हर दिन 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सुविधा देने का ऐलान किया है.

  • 2/7

इसी के साथ पेटीएम तीन तरीकों से निर्बाध रूप से 24 घंटे रुपये ट्रांसफर करने वाला अकेला पेमेंट ऐप बन गया है. यहां बता दें कि पेटीएम पर यूपीआई और आईएमपीएस की सुविधा पहले से ही मिलती है.

  • 3/7

कहने का मतलब ये है कि इन तीनों माध्‍यम- यूपीआई, आईएमपीएस और NEFT के जरिए ग्राहक कभी भी, और किसी भी वक्‍त पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे.

Advertisement
  • 4/7

यही नहीं, पेटीएम के ग्राहक NEFT के जरिए एक बार में 10 लाख तक की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर फोन पे और गूगल पे जैसे यूपीआई पी2पी (पीयर टू पीयर) ऐप की बात करें तो 1 बार में सिर्फ 2 लाख रुपये तक भेज सकते हैं.

  • 5/7

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सतीश गुप्ता ने कहा कि पेटीएम अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां यूजर्स एनईएफटी, आईएमपीएस, यूपीआई और कार्ड्स का प्रयोग कर तत्काल भुगतान कर सकते हैं.

  • 6/7

उन्‍होंने आगे कहा कि पैसे ट्रांसफर करने की बढ़ी हुई ल‍िमिट के साथ हम इसको लेकर आश्वस्त हैं कि जल्द भुगतान के लिए हमारे ज्यादातर यूजर्स हमारी सेवाओं को तरजीह देंगे. इससे पेटीएम पेमेंट्स बैंक करंट अकाउंट चलाने वाली कंपनियों और उद्योगों को भी लाभ होगा, क्योंकि अब वे किसी भी दिन 24 घंटे 50 लाख रुपये तक का लेन-देन कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों से उपभोक्ताओं को NEFT की सुविधा 24 घंटे प्रदान करने को कहा था. आरबीआई का आदेश 16 दिसंबर से प्रभावी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement