Advertisement

बिजनेस

इधर AGM, उधर गिरने लगा रिलायंस का शेयर, 6 फीसदी तक लुढ़का

aajtak.in/दीपक कुमार
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/7

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम बैठक बुधवार को हुई. ये बैठक अभी चल ही रही थी कि शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 6 फीसदी तक फिसल गया.

  • 2/7

हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर भाव 3.71 फीसदी लुढ़क कर 1845 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के आखिरी कुछ मिनटों में  एक वक्त ऐसा भी आया जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई इंडेक्स का टॉप लूजर बन गया था.

  • 3/7

अहम बात ये है कि रिलायंस के शेयर बुधवार को ही 1978.50 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन ये बढ़त एजीएम बैठक से पहले की है. वहीं, रिलायंस के मार्केट कैप की बात करें तो 12 लाख करोड़ से नीचे आ गया.

Advertisement
  • 4/7

शेयर बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट की सबसे बड़ी वजह मूनाफावसूली रही. मतलब ये कि निवेशकों ने रिलायंस के शेयर भाव के उच्चतम स्तर को भुनाया.

  • 5/7

इसके अलावा जियो प्लेटफॉर्म में गूगल के निवेश के अलावा कोई बड़ा ऐलान नहीं होने की वजह से भी निवेशकों का उत्साह ठंडा हुआ. सउदी अरामको के साथ डील पर कोई बड़ा ऐलान न होने की वजह से भी निवेशकों को निराशा हुई है.

  • 6/7

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्लेटफॉर्म जियो में गूगल भी हिस्सेदारी खरीदेगी. जियो में गूगल का निवेश करीब 34 हजार करोड़ रुपये होगा.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा एजीएम मीटिंग में जियो मार्ट,ग्लास, एंट्री लेवल के स्मार्टफोन और 5 जी नेटवर्क से भी जुड़े कई ऐलान हुए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement