Advertisement

बिजनेस

4 महीने में दूसरी बार बढ़ी सेवन सीटर ट्राइबर की कीमत, जानें खासियत

aajtak.in
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/7

पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई Renault की सस्ती सेवन सीटर कार Triber की कीमत इस साल यानी जनवरी से अब तक दो बार बढ़ चुकी है. कम कीमत में शानदार लुक और ज्यादा स्पेस इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

  • 2/7

दरअसल जनवरी-20 में रेनॉ ने इस कार को बीएस6 इंजन में अपेडट कर दिया है. उस वक्त भी कीमत में इजाफा किया गया था. लेकिन अब एक बार फिर कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है.

  • 3/7

दरअसल 5 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. लगातार इसकी बिक्री बढ़ती जा रही है. हालांकि अब भी इसकी शुरुआती कीमत 4,99,999 रुपये है, यानी कंपनी ने बेस वेरिएंट की कीमत में इजाफा नहीं है.

Advertisement
  • 4/7

जनवरी में रेनॉ ने इसकी कीमत में 4 हजार से 29 हजार रुपये का इजाफा किया था. अब नई कीमत की बात करें तो बेस मॉडल यानी RXE वेरिएंट अभी भी 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि जब ट्राइबर लॉन्च हुई थी तब बेस मॉडल की कीमत 4.95 लाख रुपये थी.

  • 5/7

वहीं, अब ट्राइबर RXS वेरिएंट की कीमत 5.78 लाख रुपये , RXT वेरिएंट की कीमत 6.28 लाख और RXZ वेरिएंट की कीमत 6.82 लाख रुपये हो गई है, तीनों मॉडल के दाम 4-4 हजार रुपये बढ़े हैं.

  • 6/7

इसकी सबड़े बड़ी खासियत यह है ये 7 सीटर कार है और इसकी कीमत बाजार में मौजूद दूसरी 7 सीटर कार की तुलना में बेहद कम है. कंपनी का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/7

रेनॉ ट्राइबर 4 मीटर से छोटी एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) है. रेनॉ ट्राइबर में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6250rpm पर 72PS का पावर और 3500rpm पर 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement