Advertisement

बिजनेस

बाजार बंद होते ही मुकेश अंबानी की रिलायंस के नाम एक नया रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • 1/7

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. (Photo: File)

  • 2/7

दरअसल, सोमवार को देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयर बीएसई पर 3.57 फीसदी चढ़कर 1851.80 रुपये पर बंद हुए. जिसके बाद रिलायंस का मार्केट कैप करीब 12 लाख 16 हजार करोड़ यानी 163.1 बिलियन डॉलर आंका गया. (Photo: File)

  • 3/7

मार्केट कैप 12 लाख 16 हजार करोड़ रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामान्य शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 11 लाख 76 हजार करोड़ रहा. वहीं, आंशिक भुगतान शेयरों का बाजार पूंजीकरण करीब 44,442 करोड़ रुपये आंका गया. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/7

कंपनी ने 19 जून को लक्ष्य से पहले पूरी तरह कर्जमुक्त होने की घोषणा की थी. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2021 तक कंपनी को कर्जमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन कोरोना संकट के बीच लगातार विदेशी निवेश आने से कंपनी तय समय से 10  महीने पहले ही कर्जमुक्त हो गई.  (Photo: File)

  • 5/7

मुकेश अंबानी ने जिन कंपनी को कर्जमुक्त होने का ऐलान किया था,  उसी दिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था. उसके बाद मात्र 11 कारोबारी सत्रों में कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. (Photo: File)

  • 6/7

गौरतलब है कि पिछले करीब दो महीने में जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी बेचकर रिलायंस समूह ने करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का राइट्स इश्यू भी ओवर सब्सक्राइब हुआ था और इसके तहत कंपनी ने 53,124.20 करोड़ रुपये मार्केट से इकट्ठा किए थे. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/7

सबसे पहले 22 अप्रैल को कंपनी ने जियो प्लेटफार्म में फेसबुक द्वारा 43,574 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दी थी, तब इसका मार्केट कैप 7.83 लाख करोड़ रुपये था. कोरोना संकट के बीच कंपनी के कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिली है. (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement