Advertisement

बिजनेस

SBI ने आपकी बचत पर चलाई कैंची, 40 करोड़ ग्राहकों पर असर

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • 1/8

SBI FD Rate: कुछ साल पहले तक बैंकों में ब्‍याज मिलने की वजह से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी FD करना फायदे का सौदा माना जाता था. लेकिन बीते कुछ समय से बैंकों की ओर से रिटेल FD पर ब्‍याज दर में लगातार कटौती की जा रही है.

  • 2/8

खासतौर पर सरकारी बैंक एसबीआई फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में लगातार कटौती कर रहा है. अब एसबीआई ने एक बार फिर एफडी की ब्‍याज दरें घटा दी हैं. बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी अवधि को छोड़कर सभी तरह की एफडी की ब्‍याज दरों में कटौती की है.

  • 3/8

वहीं 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली एफडी के लिए, एसबीआई ने ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा. इससे पहले 5.50 फीसदी ब्याज मिल रहा था.

Advertisement
  • 4/8

इसी तरह 180 दिन से 210 दिन और 211 दिन से 1 साल की कम अवधि वाले एफडी पर ब्‍याज दर 5.50 फीसदी रह गई है. पहले इस पर 5.80 फीसदी का ब्‍याज मिलता था.

  • 5/8

बैंक ने 1 से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 0.10 फीसदी की ब्याज दर घटा दी है.अब इस एफडी पर ग्राहकों को 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ये नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी.

  • 6/8

आपको कैसे होगा नुकसान?
एफडी पर ब्‍याज दर कटौती का मतलब ये हुआ कि अब आपको बचत खाते में जमा राशि पर पहले के मुकाबले कम मुनाफा मिलेगा. यहां बता दें कि एसबीआई के 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. बैंक में जमा करने वाले इन ग्राहकों पर असर पड़ने की आशंका है.

Advertisement
  • 7/8

सीनियर सिटीजन के लिए FD की नई दरें

7 दिन से 45 दिन - 5.00%
46 दिन से 179 दिन - 5.50%
180 दिन से 210 दिन- 6.00%

  • 8/8

211 दिन से 1 साल से कम - 6.00%
1 साल से 2 साल से कम- 6.50%
2 साल से 3 साल से कम- 6.50%
3 साल से 5 साल से कम- 6.50%
5 साल से 10 साल तक - 6.50%

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement