Advertisement

बिजनेस

अच्छे बीते तीन दिन, शेयर बाजार ने सोमवार को जो गंवाया वो पाया!

aajtak.in
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस की वजह से पस्त शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से थोड़ी रिकवरी देखने मिली. गुरुवार को राहत पैकेज के ऐलान के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. शेयर बाजार के नजरिये से पिछले तीन दिन बेहद अहम थे. (Photo: File)

  • 2/8

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 46 प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी में 10 प्रतिशत तक की तेजी आई. (Photo: File)

  • 3/8

गुरुवार को सेंसेक्स 1,410.99 अंक यानी 4.94 फीसदी मजबूत होकर 29,946.77 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 323.60 अंक यानी 3.89 फीसदी उछलकर 8,641.45 अंक पर बंद हुआ. राहत पैकेज के ऐलान से बाजार को बल मिला. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/8

दरअसल, सोमवार को अब तक की सबसे बड़ी गिरावट में से एक के बाद पिछले तीन दिन में सेंसेक्स में 3,965.53 अंक यानी 15.26 फीसदी का सुधार हुआ है. इसी तरह निफ्टी में भी 1,031.20 अंक यानी 13.55 फीसदी की तेजी आई है. यानी सोमवार को शेयर बाजार ने जो गंवाया था उसे पिछले तीन में करीब-करीब हासिल कर लिया है. (Photo: File)

  • 5/8

कोरोना वायरस महामारी रोकने को लेकर 21 दिन के बंद के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की. (Photo: File)

  • 6/8

वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान में रहीं. बीएसई के सभी समूहों में तेजी आई. दूरसंचार, पूंजीगत वस्तुएं, बैंकिंग, वित्त, रियल्टी और एफएमसीजी में 10 प्रतिशत तक की तेजी आई. (Photo: File)

Advertisement
  • 7/8

इस पैकेज में गरीब परिवारों को अगले तीन महीने तक मुफ्त अनाज और रसोई गैस देना, गरीब महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक मदद और कर्मचारियों को नकदी उपलब्ध कराना शामिल हैं. (Photo: File)

  • 8/8

हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सरकार की ओर से उद्योग केंद्रित उपायों की घोषणा की जा सकती है. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से कारोबार ठप पड़ा है.  (Photo: File)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement