वोडाफोन आइडिया ने एजीआर बकाए में दूरसंचार विभाग(डीओटी) को अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये चुका दिए हैं. नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि इस भुगतान के साथ ही अब तक एजीआर के तहत कुल 7,854 करोड़ रुपये चुका दिए हैं. (Photo: File)
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने 17 जुलाई को एजीआर बकाये में डीओटी को अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये चुका दिए हैं. इससे पहले कंपनी ने तीन किश्तों में 6,854 करोड़ रुपये चुका दिए थे. (Photo: File)
कंपनी ने इसके साथ ही एजीआर बकाये में कुल 7,854 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. एजीआर मामले में अंतिम सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार ऑपरेटरों से मार्च 2020 समेत बीते 10 वर्षो के बैलेंस सीट, आयकर रिटर्न और आईजीआर भुगतान का ब्यौरा पेश करने को कहा था. (Photo: File)
अदालत ने साथ ही दूरसंचार कंपनियों से सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई से पहले नेक नीयती दिखाते हुए उचित राशि भुगतान करने कहा था. वोडाफोन-आइडिया के ऊपर कुल 58 हजार करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है. (Photo: File)
देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड 73,878 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. यह घाटा उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सरकार को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) चुकाने की वजह से हुआ है. (Photo: File)
यह भारत के कॉरपोरेट इतिहास में किसी कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा घाटा है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक बकाए का प्रावधान करने के बाद मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसका शुद्ध घाटा यानी नेट लॉस 73,878 करोड़ रुपये रहा. (Photo: File)