Advertisement

बिजनेस

भारत की डिजिटिल इंडस्ट्री में 75 हजार करोड़ क्यों लगा रहा गूगल?

aajtak.in
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • 1/10

गूगल ने भारत की डिजिटल इंडस्ट्री में 10 अरब डॉलर (करीब 75,000 करोड़ रुपये) के भारी-भरकम निवेश का सोमवार को ऐलान किया है. यह निवेश अगले 5 से 7 साल में किया जाएगा.

  • 2/10

इसके अलावा गूगल ने भारत में ऑनलाइन एजुकेशन और छोटे व्यापारियों के लिए भी कुछ घोषणाएं की हैं. इसके पहले भी कई भारतीय कंपनियों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया है. आखिर भारत को लेकर इतना उत्सहित क्यों है गूगल. उसका संचालन करने वाली कंपनी क्या होगा फायदा, आइए जानते हैं. 

  • 3/10

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड को पेश किया. इसके जरिए कंपनी देश में निवेश करेगी. सुंदर पिचाई ने कंपनी के सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कहा कि हम यह निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट को मिलाकर करेंगे.

Advertisement
  • 4/10

इसके अलावा गूगल ने भारत में ऑनलाइन एजुकेशन और छोटे व्यापारियों के लिए भी कुछ घोषणाएं की हैं. एजुकेशन के लिए बात करें तो गूगल ने CBSE के साथ साझेदारी की है. इसके तहत 2020 के अंत तक भारत के 22,000 स्कूलों के लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी.

  • 5/10

कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन (KEF) को Google.org की तरफ से 1 मिलियन डॉलर उपलब्ध कराया जाएगा. ताकी कम या बिना रिसोर्सेज वाले स्टूडेंट्स को रिमोट एजुकेशन मिल पाए.
(फोटो:Getty Images)

  • 6/10

व्यापारियों को डिजिटल टूल्स के साथ आगे बढ़ने में मदद करने के लिए गूगल ने भारत में ग्रो विद गूगल स्मॉल बिजनेस हब को भी लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने एक एजुटेनमेंट सीरीज के लिए प्रसार भारती के साथ भी साझेदारी की है. इस सीरीज के जरिए छोटे व्यापारियों को कोरोना महामारी के समय आगे बढ़ने की जानकारी दी जाएगी.

Advertisement
  • 7/10

भारतीय बाजार में भारी अवसर
गौरतलब है कि भारत के डिजिटल विजन का सही से दोहन किया जाए तो 800 अरब डॉलर से 1 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 75 लाख करोड़ रुपये तक का आर्थिक मूल्य पैदा किया जा सकता है और साल 2025 तक 6 से 6.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकता है.

  • 8/10

पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने भारत के लिए खास उत्पाद लाने पर जोर दिया है. इनमें गूगल मैप पर सात भाषाओं में नेविगेशन, नौ भाषाओं में गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट, गूगल ट्रांसलेट सेवा, जी बोर्ड पर 60 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट आदि शामिल है. इसके अलावा गूगल ने कम डेटा खपत वाले यूट्यूब के वर्जन 'यूट्यूब गो' को सबसे  पहले भारत में लॉन्च किया है.

  • 9/10

गूगल के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से उन भारतीय कंपनियों को अच्छी मदद मिलेगी जिनमें गूगल ने निवेश किया है. गौरतलब है कि गूगल और अल्फाबेट के इक्विटी निवेश फंड CapitalG ने भारत की कई कंपनियों में निवेश किया है.

Advertisement
  • 10/10

इनमें डिलीवरी ऐप Dunzo, ई-कॉमर्स फैशन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Fynd, एजुकेशन कंपनी HalliLabs, व्हेयर इज माय ट्रेन ऐप आदि शामिल हैं. इसके अलावा CapitalG ने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है जिनमें  Freshworks, प्रैक्टो कारदेखो, Cuemath, Aye फाइनेंस आदि शामिल हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement