Advertisement

बिजनेस

ग्राहकों को Yes बैंक पर नहीं हो रहा विश्वास? मार्च में 54% कम डिपॉजिट

aajtak.in
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • 1/6

येस बैंक के नतीजों का सबको इंतजार था. बैंक ने चौंकाने वाले नतीजे भी पेश किया है. Yes बैंक को मार्च ​की तिमाही में 2,629 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंक को 16,418 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक को 1,720.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

  • 2/6

दरअसल, पिछले दिनों को बैंक को संकट से उबारने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सामने आना पड़ा था. येस बैंक के प्रति निवेशकों और खाताधारकों का विश्वास बहाल करने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने इस बैंक में निवेश किया है. इसके अलावा कई और सरकारी व बड़े प्राइवेट बैंकों ने येस बैंक को फिर से खड़ा करने के लिए निवेश किया है.

  • 3/6

लेकिन नतीजों को देखकर कहा जा रहा है कि बैंक का बहीखाता चिंताजनक बना हुआ है. क्योंकि खाताधारकों को विश्वास बहाल नहीं होने का असर डिपॉजिट खातों पर दिख रहा है, बैंक के डिपॉजिट ग्रोथ में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. हालांकि तिमाही आधार पर एसेट क्वालिटी में सुधार दिखा है.

Advertisement
  • 4/6

वहीं बैंक के डिपॉजिट ग्रोथ मार्च में करीब 54 फीसदी लुढ़क कर 1,05,364 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पहले मार्च 2019 में डिपॉजिट रकम 2,27,610 करोड़ रुपये थी. जबकि मार्च-2018 में 2,00,738 करोड़ रुपये डिपॉजिट हुआ था. मार्च-2020 में डिपॉजिट की रकम दिसंबर-2015 के आसपास है. यानी इतनी कोशिश के बाद भी मार्च में डिपॉजिटर ने येस बैंक से किनारा किया.

  • 5/6

दरअसल बैंक को मार्च की तिमाही में कुल 2,628.61 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया जा रहा है, असल में यह मुनाफा किसी कारोबारी चमत्कार से नहीं बल्कि राहत योजना के तहत मिलने वाली मदद की वजह से है. बैंक को अपने 6,296.94 करोड़ रुपये के एडिशनल टियर-1 बॉन्ड निवेश
को राइट-ऑफ करने की छूट दी गई.

  • 6/6

इसकी वजह से यह रकम उसके बहीखाते से हटा दी गई और मार्च की चौथी तिमाही में बैंक को कुल 2,628.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दिख रहा है. अगर ऐसा नहीं होता तो बैंक को 3,668 करोड़ रुपये का घाटा होता.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement