येस बैंक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है. Yes Bank का एफपीओ 15 जुलाई से 17 जुलाई तक खुला रहेगा. एक आम निवेशक भी FPO के जरिये येस बैंक में निवेश कर सकते हैं. एंकर निवेशक 14 जुलाई को बोली लगाएंगे. (Photo: File)
येस बैंक के इस ऑफर का फ्लोर प्राइस 12 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है, एफपीओ के लिए अधिकतम दर 13 रुपये प्रति शेयर होगी. इस तरह 2 रुपये के शेयर के लिए फ्लोर प्राइस 6 गुना और कैप प्राइस 6.5 गुना रखी गई है. (Photo: File)
रिटेल निवेशक भी 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच येस बैंक के FPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कम से कम 1000 शेयर के लिए आवेदन करने होंगे, यानी एक लॉट में 1000 शेयर होंगे. यानी कम से कम 12 हजार रुपये निवेश करने होंगे. (Photo: File)
भारतीय स्टेट बैंक एफपीओ के जरिये येस बैंक में 1760 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस FPO में एंकर इनवेस्टर कंपोनेंट 4500 करोड़ रुपये का होगा. येस बैंक में एसबीआई की करीब 49 फीसदी हिस्सेदारी है. सोमवार को NSE पर येस बैंक के शेयर 13.70 फीसदी गिरकर 22.05 रुपये पर बंद हुआ. (Photo: File)
येस बैंक ने शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसके निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति (CRC) ने एक बैठक में FPO के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके लिए आधार दर 12 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. (Photo: File)
एंकर निवेशक के अलावा कई इंश्योरेंस कंपनियां और एसेट मैनेजमेंट कंपनियां भी येस बैंक में एफपीओ के जरिये पैसे लगाने को तैयार हैं. जिसमें अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी टिल्डेन पार्क, एलआईसी, एचडीएफसी एएमसी और एचडीएफसी लाइफ के नाम सामने आ रहे हैं. (Photo: File)
एफपीओ के बारे में
कोई कंपनी शेयर बाजार में आईपीओ लाने के बाद लिस्टेड होती है. उसके बाद कंपनी पूंजी जुटाने के लिए एफपीओ लेकर आती है. IPO और FPO के जरिये कंपनी निवेशकों को शेयर जारी करती है. अक्सर एफपीओ के माध्यम से कंपनी अपने कारोबार के विस्तार के लिए पूंजी जुटाने का काम करती है. सामान्य तौर पर एफपीओ में शेयर की कीमत मौजूदा भाव से कम रखी जाती है. आईपीओ की तरह से एफपीओ में आम नागरिक शेयर खरीद सकते हैं. (Photo: File)