Advertisement

मनोरंजन

कभी कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थे ए आर रहमान, किया है धर्म परिवर्तन

aajtak.in
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • 1/9

ए आर रहमान भारतीय संगीत जगत के ऐसे कंपोजर हैं जिन्होंने देश का नाम विश्वभर में रोशन किया है. ए आर रहमान ने करियर के करीब तीन दशक में अपने संगीत के जादू से सारी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया है. उनके हर एक धुन में गहराई नजर आती है और उनकी बनाई धुने दिल छू लेती हैं. देश के महान म्यूजिक डायरेक्टर ने अपने जीवन में कई सारे उतार-चढाव देखे हैं. रहमान के 53वें जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

  • 2/9

एक समय ऐसा था जब संगीत के जादू से सभी को दीवाना बना देने वाले रहमान कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते थे. साल 1980 में ए आर रहमान दूरदर्शन पर आने वाले उस समय के पॉपुलर शो वंडर बैलून में नजर आए थे. यहां वे एक ऐसे लड़के के रूप में मशहूर हुए जो एक साथ चार की-बोर्ड बजाने की काबीलियत रखता था. उस वक्त रहमान की उम्र केवल 13 साल की ही थी.

  • 3/9

बहुत कम लोगों को रहमान के बारे में ये बात पता होगी कि उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था. पहले उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था, लेकिन 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर हिन्दू से इस्लाम धर्म में परिवर्तन कर लिया था. ये वो समय था जब रहमान की छोटी बहन की तबियत खराब थी और कादिरी तरीका से उनकी मुलाकात हुई थी.

Advertisement
  • 4/9

रहमान ने धर्म परिवर्तन कर लिया. उनका नाम 'ए एस दिलीप कुमार' से ए आर रहमान यानी 'अल्लाह रक्खा रहमान' पड़ा. दिलचस्प बात तो ये है कि ए आर रहमान की पत्नी का नाम भी सायरा बानो है.

  • 5/9

वैसे ए आर रहमान का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है. रहमान को म्यूजिक से जितना लगाव है उतना ही उन्हें अपने परिवार से भी है. रहमान और सायरा बानो को इस शादी से तीन बच्चे हैं. बच्चों का नाम- खतीजा, अमीन और रहीमा है.

  • 6/9

यूं तो ए आर रहमान ने अपने करियर में कई सारे सम्मान जीते हैं मगर बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि साल 2013 में कनाडा के ऑनटारियो नामक एक स्थान पर एक स्ट्रीट का नाम रहमान के नाम पर रखा गया.

Advertisement
  • 7/9

रहमान को साल 2000 में पद्मश्री और साल 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा वे 2 बार ऑस्कर, 2 बार ग्रैमी, और 5 बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.

  • 8/9

ए आर रहमान के म्यूजिक में इतना प्रभाव होता है कि इसकी गूंज विदेशों में भी सुनी जाती है. सिर्फ स्लमडॉग मिलीनियर ही नहीं, ए आर रहमान के संगीत का इस्तेमाल 127 आवर्स और लॉर्ड ऑफ वॉर जैसी फिल्मों में भी किया जा चुका है.

  • 9/9

फोटोज-  इंस्टाग्राम, विकिपीडिया

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement