कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए आदेशों का देश की जनता ने पूरे जोश के साथ पालन किया. सभी 22 मार्च के दिन शाम को 5 बजे अपने घर के बाहर निकलकर ताली बजाते और थाली पीटते नजर आए. बॉलीवुड से भी सितारों ने इसपर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें एक्टर अनिल कपूर का खानदान भी पीछे नहीं रहा.
एक्टर अनिल कपूर घर से बाहर निकलकर कुछ लोगों के साथ थाली पीटते नजर आए. इस दौरान उनका जोश देखते ही बन रहा था.
अनिल कपूर की तरह ही उनके छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर भी फैमिली संग बालकनी से बाहर निकले और उन्होंने ताली बजाई.
संजय अपनी वाइफ महीप कपूर और दोनों बच्चों संग घर के बाहर निकले और ताली बजाते नजर आए. सनाया कपूर पापा के बगल में खड़े होकर ताली बजाती दिखीं.
एक्टर अर्जुन कपूर भी अपने घर के बाहर निकल कर वॉलकनी से झांकते नजर आए.
अर्जुन की तरह ही उनकी क्लोज फ्रेंड और अफवाहित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ताली बजाते हुए उत्साहित नजर आईं.
इसके अलावा अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी कोरोना कमांडोज को चियर करती दिखीं.
फोटोज- योगेन शाह