Advertisement

मनोरंजन

सुशांत की मौत की खबर सुन फूट-फूटकर रोईं Ex गर्लफ्रेंड अंकिता, दोस्त ने बताया

पूजा त्रिवेदी
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर के बाद पूरी पवित्र रिश्ता टीम शॉक में है. सीरियल में सुशांत की बहन का किरदार निभाने वाली वैशाली यानी प्रार्थना आजतक से बात करते करते रो पड़ीं.

  • 2/7

उन्होंने कहा, 'मैं तो रियल लाइफ में उसकी सोल सिस्टर थी, हम दोनों की बोन्डिंग बहुत अच्छी थी, सुशांत मुझे बहन मानता था, मुझे ये जानकार बहुत धक्का लगा है. काश उसका सुसाइड अटेम्प्ट कामियाब नहीं होता तो वो आज देख पाता कि उसे लोग कितना प्यार करते हैं लेकिन सुशांत हमेशा हमारे दिल में रहेगा.'

  • 3/7

प्रार्थना लगातार अंकिता लोखंडे के टच में हैं. उन्होंने बताया, अंकिता से मैंने बात की और वो लगातार रो रही है, बात करने की हालत में भी नहीं है, मैं उसे सुशांत के बारे में कुछ बता रही थी लेकिन उसने कहा कि मुझे कुछ मत बता, क्योंकि अगर मैंने सुशांत की आखरी फोटो देख ली ना तो पता नहीं मैं क्या कर बैठूंगी.

Advertisement
  • 4/7

प्रार्थना ने बताया कि अंकिता की हालत बहुत ख़राब है, अंकिता खुद को संभाल नहीं पा रही है, अंकिता, सुशांत के फ्यूनरल में जाना चाहती थी लेकिन नहीं जा पाई क्योंकि अंकिता उसको ऐसी हालत में नहीं देख पाएगी. अंकिता ने प्रार्थना से कहा कि उसने कभी सुशांत को ऐसा नहीं देखा है और ना वो उसको इस हालत में देख पाएगी.

  • 5/7

प्रार्थना ने बताया, “मैंने अंकिता और सुशांत के प्यार को करीब से देखा है, मैं जानती हूं की इस वक्त अंकिता पर क्या बीत रही है. वो बिखर गई है.”

  • 6/7

प्रार्थना ने बताया, "अंकिता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट डाला था उसपर भी उसे ट्रोल किया जा रहा है, अंकिता ने कहा कि मैंने तो ऐसे ही पोस्ट डाला था और मेरे दिमाग में भी ऐसा कुछ नहीं था  मैंने तो ऐसे ही कुछ न कुछ डालती रहती हूं."

Advertisement
  • 7/7

'फिलहाल अंकिता अपने पेरेंट्स उसके साथ हैं और हम सबने उसे शांत रहने को कहा है.'      

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement