जब भी डांस रियलिटी शो की बात आती है तो उस में नच बलिए का नाम काफी ऊपर होता है. लगातार कई सालों से ये डांस रियलिटी शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो में अपने पसंदीदा कलाकरों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देख हर कोई खुश हो जाता है.
अब खबर आ रही है इस सुपरहिट डांस शो में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शिरकत करने जा रहे हैं. बिग बॉस जासूस के मुताबिक नच बलिए सीजन 10 में सिद्धार्थ-शहनाज और आसिम-हिमांशी को बुलाया जा सकता है. ये दोनों जोड़ी शो का हिस्सा बन सकती हैं.
ऐसा कहा गया है इन दोनों जोड़ियों को नच बलिए के लिए अप्रोच किया गया है. अब इस प्रपोजल पर हामी भरी गई है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं है. लेकिन फैंस इस खबर के सामने आते ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
अब अगर आसिम-हिमांशी और सिद्धार्थ-शहनाज नच बलिए का हिस्सा बनते हैं तो ये अपने आप में देखने लायक होगा. ये दोनों वो जोड़ियां हैं जिन्होंने बिग बॉस के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं.
सिडनाज ने बिग बॉस के बाद म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में काम किया है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. ये गाना इस समय ट्रेंड कर रहा है और फैंस का फेवरेट बन गया है.
आसिम-हिमांशी की बात करें तो उन्होंने भी एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है. दोनों ने सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने के जरिए अपनी केमिस्ट्री का दमखम दिखाया है. लोगों ने उस गाने को भी काफी पसंद किया है.