बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बन गए हैं. शो में फस्ट रनर अप बनकर उभरे हैं आसिम रियाज. दोनों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में सिद्धार्थ ने ये शो अपने नाम कर लिया. सिद्धार्थ के शो जीतते ही ट्विटर पर आसिम के समर्थन में कई ट्वीट देखे जा रहे हैं. आसिम रियाज की पॉपुलैरिटी लगभग सिद्धार्थ जितनी ही हो गई है.
ये पहली बार नहीं है कि विनर के अलावा भी लोगों के अन्य फेवरेट कंटेस्टेंट रहे हैं. 13 साल से चल रहे इस सबसे बड़े रियलिटी शो में एक चीज करीब से देखी गई है. बिग बॉस में जो जीता वहीं सिकंदर नहीं होता, कई बार जो रनर अप होता है वो भी बाजी मार लेता है और फैंस के दिलों पर राज करता है.
तो चलिए आज कुछ ऐसे ही बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं जो जीत का स्वाद तो नहीं चख पाए लेकिन बिग बॉस के बाद उनके करियर को जरूर पंख लग गए.
प्रवेश राणा
बिग बॉस के सीजन 3 में प्रवेश राणा ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी. ऐसा देखा गया है कि जो कंटेस्टेंट शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेता है, उसकी जर्नी ज्यादा लंबी रहती नहीं है. लेकिन इस प्रथा को तोड़ दिया था प्रवेश राणा ने क्योंकि उन्होंने शो में बहुत लंबी और बेहतरीन पारी खेली. वो शो के फाइनल तक पहुंचे थे. प्रवेश उस सीजन में विंदू दारा सिंह से हार गए थे. लेकिन शो के बाद प्रवेश के करियर को उछाल मिला था. उन्होंने इमोशनल अत्याचार जैसा सफल शो भी किया और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्म का हिस्सा भी बने.
द ग्रेट खली
इंडियन रेसलर द ग्रेट
खली ने भी बिग बॉस में शिरकत की थी. वो सीजन 4 में नजर आए थे. शो के दौरान
खली ज्यादा तो कभी नहीं बोलते थे लेकिन फिर भी दर्शकों का उन्हें भरपूर साथ
मिला. उनकी इमेज के चलते वो उस सीजन के फाइनल तक पहुंचे. फिनाले में खली,
श्वेता तिवारी से हार गए थे. लेकिन शो हारने के बाद भी खली की पॉपुलैरिटी
में कोई कमी नहीं आई.
महक चहल
एक्ट्रेस महक चहल की बिग बॉस में
पारी लाजवाब रही थी. उन्होंने अपने तरीके से गेम खेला और शो के फाइनल तक
पहुंच गईं. शो में उनका बात-बात पर रोना सभी को याद रह गया. लेकिन इस सबके
बावजूद भी उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को कांटे की टक्कर दी. उस सीजन की
विजेता जूही परमार रहीं. उनकी पॉपुलैरिटी के सामने महक थोड़ी कमजोर साबित
हुईं. लेकिन शो के बाद महक का साउथ इंडस्ट्री में अच्छा करियर देखने को
मिला. उन्होंने फिल्म निर्दोष में ही अहम किरदार निभाया.
तनीषा मुखर्जी
बिग बॉस में आई तनीषा
मुखर्जी को कौन भूल सकता है. शो में वो आई तो थी जरूर एक्ट्रेस काजोल की
बहन बनकर, लेकिन जैसे-जैसे शो खत्म हुआ उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई.
अरमान कोहली के साथ उनके रिश्ते खूब सुर्खियों में रहे. उनकी गौहर खान के
साथ लड़ाई भी खूब याद रखी गई. तनीषा की फिनाले में गौहर खान से ही टक्कर देखने को मिली. लेकिन वो शो गौहर खान जीत गईं. अब जीती गौहर खान थी लेकिन
एक शो में जज बनने का मौका मिला तनीषा मुखर्जी को. वो गैंग्स ऑफ हंसीपुर
में जज के रूप में नजर आई थीं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी मे बतौर
कंटेस्टेंट भी पार्ट लिया था.
करिश्मा तन्ना
बिग बॉस सीजन 8
बेहतरीन सीजन में से एक माना जाता है. उस सीजन के सभी कंटेस्टेंट की जर्नी
काफी अच्छी रही थी. उसी सीजन में करिश्मा तन्ना ने भी पार्ट लिया था. शो
में उनके और गौतम गुलाटी के बीच खूब तीखी नोक-झोंक देखने को मिलती थी. ये
दोनों कंटेस्टेंट बिग बॉस के फाइनल तक भी पहुंचे लेकिन अंत में बाजी गौतम
गुलाटी ने मार ली. वो शो के विजेता घोषित हो गए. लेकिन बिग बॉस के बाद
करिश्मा तन्ना के करियर को ऐसे पंख लगे कि उन्होंने संजू, ग्रैंड मस्ती
जैसी फिल्में भी कर डाली और नागिन जैसे सीरियल का भी हिस्सा बनी.
बानी जे
वीजे बानी जे बिग बॉस के सीजन 10
में नजर आई थीं. शो में उन्होंने अपने गेम से सभी का दिल जीता था. उनकी
लोपा मुद्रा के साथ लड़ाई तो आज भी सभी के मन में ताजा है. लेकिन इतनी
पॉपुलर होने के बावजूद बानी वो शो जीत नहीं पाई थीं. शो के बाद उन्होंने
ज्यादा शो तो नहीं किए लेकिन एक वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में जरूर काम किया. अब इसका दूसरा सीजन भी आ रहा है.
हिना खान
हिना खान बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं. हिना खान उन कलाकारों में शुमार हैं जो बिग बॉस में आने से पहले ही काफी पॉपुलर थीं. शो में उन्होंने अपनी उसी पॉपुलैरिटी को भुनाया और बेहतरीन गेम खेलते हुए शो के फाइनल में जगह बनाई. उस सीजन की विजेता शिल्पा शिंदे रहीं जो खुद काफी विवादों में घिरी दिखी थीं. बिग बॉस के बाद हिना खान ने खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया. उन्होंने कसौटी जिंदगी की में भी अहम किरदार निभाया. अब हिना की फिल्म हैक्ड भी आ चुकी है.