बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है. ये सीजन सिद्धार्थ शुक्ला के नाम रहा. ये सीजन भी कंट्रोवर्सी और ड्रामे से भरा रहा. शो में जहां कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई देखने को मिली तो कुछ कपल भी इस सीजन में बने. आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के अफेयर के चर्चे रहे. बिग बॉस 13 तो खत्म हो चुका है मगर इन दोनों के रिश्ते में अभी काफी कुछ बाकी है.
आसिम ने कई दफा शो में ये कहा है कि वे हिमांशी संग रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं. मगर आसिम के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ नजर आए. अब इस पर आसिम का रिएक्शन आ गया है.
आसिम के भाई उमर ने हिमांशी संग उनके रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि अभी आसिम को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए. हिमांशी के साथ उन्हें प्यार नहीं है बल्कि ये महज आकर्षण है.
आसिम का ऐसा मानना है कि भले ही अभी उनके पैरेंट्स हिमांशी को एक्सेप्ट ना कर रहे हों मगर समय के साथ-साथ वे इस रिश्ते को कुबूल लेंगे. आसिम ने कहा कि इन 26 सालों में हिमांशी पहली लड़की हैं जिन्हें उन्होंने अपने वालिद से मुखातिब कराया है.
बता दें कि आसिम के पिता ने भी ट्वीट में कहा था कि आसिम अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ये देखना रोचक होगा कि दोनों का रिश्ता आगे क्या मोड़ लेता है और दोनों की शादी होती है या नहीं.
इससे पहले आसिम रियाज ने बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना को प्रपोज किया था. हिमांशी खुराना ने आसिम को बताया था कि उनका 9 साल पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है.