Advertisement

मनोरंजन

हिमांशी के लव में असीम बोल्ड, बोले- प्यार हो गया और फिर...

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस के सबसे पॉपुलर और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार असीम रियाज के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. असीम के गेम और उनकी पर्सनैलिटी को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, जब से शो में हिमांशी खुराना की एंट्री हुई है तो बिग बॉस का ये हैंडसम हंक उनके प्यार में क्लीन बोल्ड हो गया है.

  • 2/10

असीम दिल ही दिल में हिमांशी से प्यार करने लगे हैं. हाल ही में शुक्रवार के एपिसोड में असीम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार किया. असीम ने अपने ही अंदाज में हिमांशी को प्रपोज किया. असीम के दिल में अपने लिए इतना प्यार और केयर देखकर हिमांशी भी काफी खुश नजर आईं.

  • 3/10

असीम ने हिमांशी से कहा- मेरी जिंदगी में आने के लिए बहुत शुक्रिया. जो मैं महसूस करना चाहता था कि सच्चा प्यार क्या होता है वो मुझे महसूस हुआ. तेरी वाइब ऐसी है कि बस मैं तेरे आगे पीछे ही रहूं.

Advertisement
  • 4/10

असीम ने आगे कहा- अगर मैं शो से जाता हूं तो मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा और अगर तुम जाओगी तो मुझे पता है कि तुम मुझे बहुत मिस करोगी. मुझे प्यार हो गया है तेरे से.

  • 5/10

असीम की बातें सुनकर हिमांशी कहती हैं कि लोग मजनू कहेंगे तुम्हें. इसपर असीम कहते हैं कि प्यार करना डरना है क्या?

  • 6/10

इसके जवाब में हिमांशी कहती हैं- मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी. तुम एक बहुत अच्छे इंसान हो. थैंक्यू मेरे साथ देने के लिए.

Advertisement
  • 7/10

हिमांशी आगे कहती हैं- मैं हमेशा एक दोस्त की तरह तुम्हें प्यार करूंगी और इसके बाद दोनों प्यार से एक दूसरे को गले लगा लेते हैं.


  • 8/10

बता दें कि हिमांशी खुराना पहले से ही किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनकी सगाई भी हो चुकी है. हिमांशी ने घर में आते ही ये बात असीम को बता दी थी. लेकिन असीम हिमांशी के लिए अपने फीलिंग्स को रोक नहीं पाए.

  • 9/10

हालांकि, असीम ने हिमांशी से हमेशा ये कहा कि उन्हें हिमांशी के किसी और से प्यार करने से फर्क नहीं पड़ता है और ना वो उनसे कुछ एक्सपेक्ट करते हैं वो बस अपनी फीलिंग्स को उन्हें बताना चाहते हैं.

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि शो में हिमांशी के आने के बाद से ही असीम और हिमांशी के बीच बेहद स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिला है. असीम और हिमांशी हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.


(PHOTOS: INSTAGRAM AND VOOT)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement