असीम रियाज बिग बॉस 13 के सबसे चर्चित और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. शो में असीम वाइल्ड कार्ड में आईं हिमांशी खुराना को अपना दिल दे बैठे. असीम ने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया.
शो से हिमांशी खुराना के निकलने के बाद असीम अक्सर ही उनको मिस करते हुए देखे जाते हैं. वहीं हिमांशी भी बाहर रहकर असीम को जमकर सपोर्ट कर रही हैं.
असीम को अपना सबसे अच्छा दोस्त कहने वाली हिमांशी ने अपने नए इंटरव्यू में असीम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए हिमांशी ने बताया कि वो असीम को काफी मिस कर रही हैं. हिमांशी ने कहा- असीम के साथ बिग बॉस में बिताया हुआ टाइम मुझे जिंदगी भर याद रहेगा.
हिमांशी ने यह भी बताया कि घर से बाहर आने वाले हर कंटेस्टेंट से असीम उनके लिए ये मैसेज भेजते हैं कि वो उन्हें बहुत ज्यादा याद करते हैं.
असीम के बारे में बात करते हुए हिमांशी ने कहा- हां वो बहुत ज्यादा क्लियर और ईमानदार हैं. मैंने उसे बताया था कि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ मेरा रिलेशनशिप बिल्कुल ठीक नहीं है. मैंने असीम को अपने बारे में कई बातें बताई थीं.
इंटरव्यू में हिमांशी से पूछा गया कि क्या बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद वो दोनों एक साथ रिलेशनशिप में आएंगे? इसपर हिमांशी ने कहा कि कुछ भी हो सकता है, आगे देखते हैं.