Advertisement

मनोरंजन

माहिरा से थप्पड़ खाने के बाद गले मिले पारस, KRK ने याद दिलाई मां की कसम

aajtak.in
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच का बॉन्ड शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है. शो में पारस और माहिरा के बीच हुई दोस्ती अब धीरे-धीरे प्यार में बदलती हुई नजर आ रही है. लेकिन इन दोनों के बीच का रिश्ता फैन्स के लिए एक पहेली बनता जा रहा है.

  • 2/7

कुछ समय पहले माहिरा के लिए प्यार का इजहार करने वाले पारस अब उन्हें सिर्फ दोस्त बता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पारस को सिर्फ अपना दोस्त कहने वाली माहिरा उन्हें शहनाज से बात करता देख काफी जेलस दिखाई देती हैं. लेकिन बीते दिन घरवालों से रोटी पर हुई लड़ाई के बाद माहिरा काफी उदास हो जाती हैं और वॉशरूम एरिया में जाकर रोती हैं.

  • 3/7

पारस माहिरा को मनाने उनके पीछे जाते हैं तो माहिरा पारस के मुंह पर जोर का थप्पड़ लगा देती हैं. माहिरा से थप्पड़ खाने के बाद पारस उनसे काफी नाराज हो जाते हैं और कहते हैं-  मुझे कोई लड़की हाथ भी लगाए तो मैं ये सब लेता नहीं हूं. बेकार की बात पर मुझसे झगड़ना मत.

Advertisement
  • 4/7

पारस ने माहिरा को चेतावनी देते हुए कहा- मैं ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं जो लड़कों पर हाथ उठाती हैं. मेरे लिए मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट पहले है. वो नेशनल टेलीविजन पर अपनी मां की कसम खाकर कहते हैं कि वो अब उनसे कभी बात नहीं करेंगे.

  • 5/7

लेकिन माहिरा के मनाने पर दूसरे ही पल पारस उन्हें गले लगा लेते हैं और उनके साथ पहले की तरह ही रहने लगते हैं. मां की कसम खाने के कुछ ही मिनटों बाद पारस का माहिरा को गले लगाना शो के एक्स कंटेस्टेंट केआरके को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

  • 6/7

केआरके ने पारस पर अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- कुछ ही मिनटों पहले पारस ने अपनी मां की कसम खाई की वो माहिरा से कभी बात नहीं करेगा और अब वो फिर उसे गले लगा रहा है. ये तो इनके लिए मां की वेल्यू है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं, शो की बात करें तो कंटेस्टेंट्स के बीच धमाकेदार ड्रामा जारी है. वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की एक बार फिर जमकर क्लास लगाएंगे.



(PHOTOS: INSTAGRAM AND VOOT)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement