बिग बॉस 13 का अंत भले ही हो गया है लेकिन कंटेस्टेंट्स की जिंदगी में फैला रायता अभी समेटना बाकी है. बिग बॉस 13 के बहुत से कंटेस्टेंट्स के नाम पर विवाद हुए हैं और इसमें पारस छाबड़ा का नाम भी है. पारस की शो में माहिरा शर्मा से बढ़ती नजदीकियों की वजह से उनका रिश्ता उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से खराब हो गया था. अब जब वो बाहर आ गए हैं तो सभी को इंतजार है कि इस जोड़ी का अब क्या अंजाम होगा.
पारस ने शो से बाहर निकलकर दिए इंटरव्यू में कहा कि वो आकांक्षा के साथ अपना भविष्य नहीं देखते हैं और अब आगे बढ़ रहे हैं. जहां आकांक्षा, पारस को काफी सपोर्ट करती नजर आई हैं वहीं पारस ने उनके बारे में बहुत कुछ ऐसा कहा है जिससे लोगों के सामने उनकी इमेज खराब हुई है. इसके साथ ही अब पारस को मुझसे शादी करोगे नाम का शो भी मिला है, जिसमें वो शहनाज गिल संग मिलकर अपनी और शहनाज की शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन ढूंढेंगे.
पिंकविला के मुताबिक उन्होंने आकांक्षा पुरी से पारस के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैं उस ही दिन इस रिश्ते से बाहर निकल गई थी जब उसने मेरी बेइज्जती की और हमारे रिश्ते के बारे में झूठ कहा. उसी दिन मेरे लिए सब खत्म हो गया था. लेकिन मैं वो इंसान नहीं हूं जो किसी के साथ इतने समय तक रहने के बाद उसकी बुराई करे. क्योंकि मेरे लिए रिश्ते रोज नहीं बनते. मैं एक रिश्ते में अपना दिल और आत्मा समर्पित करती हूं और जिंदगीभर उसे संभालकर रखती हूं.
आकांक्षा ने आगे कहा, 'मैंने उसके साथ जितना भी समय बिताया मैंने उसे अपने साथ रखूंगी और मुझे इस बारे में कोई पछतावा नहीं है. मुझे उसकी उपलब्धियों के लिए खुशी है और मैं भविष्य के लिए उसे बधाई देती हूं. मैं मानती हूं कि एक लड़की के लिए अपनी गरिमा बनाए रखना जरूरी है और मैंने बहुत सारी गरिमा के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं.'
अपनी बात खत्म करते हुए आकांक्षा ने कहा, 'लेकिन मेरे लिए आगे बढ़ना इतना आसान नहीं है. मुझे इसमें समय लगता है. मेरे लिए अब मेरा काम और बस काम ही जरूरी है. खासकर ये सब होने के बाद मेरे लिए किसी भी आदमी पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है. इस समय मैं बस खुद से प्यार करना चाहती हूं.'
बता दें कि पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी का रिश्ता लगभग 2 सालों से ज्यादा का था. पारस के बिग बॉस 13 में जाने पर आकांक्षा काफी खुश थीं और उन्होंने बॉयफ्रेंड पारस के लिए दुआएं भी की थीं. पारस के शो पर माहिरा और शहनाज के साथ बर्ताव को देखने के बाद आकांक्षा का दिल टूट गया. उन्होंने कुछ समय पहले बताया था कि वे पारस से शादी के बारे में सोच रही थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम