बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बन गए हैं. सिद्धार्थ के अलावा पारस छाबड़ा ही ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो शो ना जीतने के बावजूद भी अपने साथ 10 लाख रुपये लेकर गए. अब पारस छाबड़ा ने इसी बात को मुद्दा बनाते हुए शो के रनर अप आसिम रियाज पर निशाना साधा है.
आसिम के ना जीतने पर पारस ने इंटरव्यू में कहा ' सिर्फ सिद्धार्थ और मुझे ही कुछ मिल रहा है. बाकी जितने भी कंटेस्टेंट हैं वो सब ठन-ठन गोपाल रह गए हैं. ऐसे में टॉप 2 में आकर भी आसिम ने क्या ही उखाड़ लिया'?
आसिम और पारस के बिगड़े रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों के बीच कई बार लड़ाई देखी गई. कई बार एक दूसरे के स्टैंडर्ड को लेकर भी कमेंट किए गए थे. ऐसे में पारस का ये बयान हैरान नहीं करता.
वैसे पारस छाबड़ा का फिनाले को लेकर तो अंदाजा बुरी तरह गलत साबित हुआ था. उन्होंने शो से बाहर आकर कहा था कि आरती सिंह ये शो जीत सकती हैं. लेकिन आरती तो टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पाई थीं.
इंटरव्यू में पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को लेकर भी विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा है कि उनका रिश्ता अकांक्षा के साथ अब शायद ही चल पाए. उनकी मानें तो वो अकांक्षा से इस मुद्दे पर बात तो जरूर करेंगे लेकिन सब ठीक हो जाए, ये मुश्किल लगता है.
पारस के मुताबिक बिग बॉस के घर में जब अकांक्षा का मुद्दा उठाया गया था वो खासा परेशान हो गए थे. उनकी मानें तो उस समय घर में वो ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहे थे और इस मुद्दे के चलते और ज्यादा परेशानी में फंस गए थे.
अपनी जर्नी को लेकर भी पारस छाबड़ा काफी खुश नजर आए. उन्होंने बार-बार इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने इस शो के चलते कई चीजें कमाई लेकिन दूसरी तरफ कोई और कंटेस्टेंट कुछ भी जीतने में नाकामयाब साबित हुआ.
इंटरव्यू में पारस ने अपने नए शो के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि 'सिद्धार्थ बिग बॉस जीता जरूर है लेकिन उसे भी नहीं पता कि शो के बाद वो क्या करेगा लेकिन मुझे तो नया शो भी मिल गया है, इसलिए मैं काफी खुश हूं'.