Advertisement

मनोरंजन

BB: गौतम को देख खुशी से झूमीं शहनाज, गले लगाकर किया KISS

aajtak.in
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • 1/9

फैमिली वीक के बाद बिग बॉस 13 का वीकेंड का वार एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में कुछ नए गेस्ट शो में एंट्री करने वाले हैं, जिससे शो में एंटरटेनमेंट का डबल तड़का लगेगा.

  • 2/9

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि एक्टर करण सिंह ग्रोवर, बिग बॉस के विनर रह चुके विंदू दारा सिंह और गौतम गुलाटी शो में धमाकेदार एंट्री करते हैं.

  • 3/9

घर में जिस समय गेस्ट एंट्री करते हैं उस दौरान सभी घरवाले फ्रीज होते हैं, यानी वो ना तो अपनी जगह से हिल सकते हैं और ना ही बोल सकते हैं.

Advertisement
  • 4/9

लेकिन गौतम गुलाटी की फैन शहनाज गिल अपने फेवरेट स्टार को घर में देखकर काफी एक्साइटेड हो जाती हैं और वो इशारों ही इशारों में गौतम से उनके लिए अपनी लाइकिंग्स का इजहार करती हैं.

  • 5/9

शहनाज की एक्साइटमेंट देखकर बिग बॉस उन्हें रिलीज कर देते हैं. बिग बॉस के उन्हें रिलीज करते ही शहनाज का रिएक्शन देखने लायक होता है.
 

  • 6/9

गौतम की बड़ी फैन शहनाज उन्हें गले लगाती हैं और उन्हें कई सारी किस करती हैं. शहनाज को बिना रुके गौतम को किस करता देखकर सभी घरवाले जोर-जोर से हंसते हैं.

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि शहजान, गौतम गुलाटी की बड़ी फैन हैं. शो में कई बार शहनाज गौतम के लिए अपनी लाइकिंग्स को बयां कर चुकी हैं. गौतम को शो में अपने सामने देखकर शहनाज का एक्साइटमेंट देखने लायक है.

  • 8/9

वहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, पारस छाबड़ा को माहिरा संग उनकी नजदीकियों को लेकर लताड़ते हुए दिखाई देंगे.

इसके साथ ही सलमान मधुरिमा और विशाल को भी एक दूसरे के साथ हिंसक होने पर खूब फटकार लगाएंगे और उन्हें शो से बाहर जाने को कहेंगे. कुल-मिलाकर इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग और ड्रमेटिक होने वाला है.

  • 9/9

(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement