Advertisement

मनोरंजन

वॉयलेंट होने पर सलमान ने दी मधुरिमा-विशाल को सजा, बोले- घर से निकल जाओ

aajtak.in
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • 1/9

बिग बॉस 13 में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच बीते कुछ दिनों से हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. दोनों का एग्रेशन देखकर दर्शक शॉक्ड हो गए हैं. मधुरिमा ने जिस तरह विशाल को फ्राई पैन से पीटा, फैन्स  से लेकर सेलेब्स तक उसकी जबरदस्त आलोचना कर रहे हैं.

  • 2/9

एक दूसरे के साथ हिंसक बर्ताव के बाद बिग बॉस ने मधुरिमा और विशाल दोनों को जेल में बंद कर दिया है. इसी के साथ बिग बॉस ने ये भी ऐलान किया था कि ये दोनों शो का हिस्सा नहीं हैं. शो में मधुरिमा और विशाल का सफर आगे जारी होगा या नहीं इस बात का फैसला वीकेंड का वार में सलमान खान लेंगे.

  • 3/9

लेकिन सजा मिलने के बाद भी मधुरिमा और विशाल के बीच लगातार लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. मधुरिमा एक बार फिर विशाल पर गुस्से में पानी फेंकती हुई नजर आईं.

Advertisement
  • 4/9

विशाल और मधुरिमा के बीच हो रहे ड्रामे के बाद फैन्स बेसब्री से वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शो का प्रोमो देखने के बाद फैन्स के बीच हलचल बढ़ गई है.

  • 5/9

प्रोमो में दिखाया गया कि एक दूसरे के साथ हिंसक होने पर सलमान खान विशाल और मधुरिमा की क्लास लगाते हैं. सलमान विशाल से कहते हैं कि आप मधुरिमा को उकसाते हो और अपने प्यार की इज्जत भी नहीं कर सकते हो.

  • 6/9

इसके बाद सलमान खान विशाल और मधुरिमा से शो छोड़कर जाने की बात कहते हैं.

Advertisement
  • 7/9

क्यों हुई मधुरिमा-विशाल की लड़ाई?

दरअसल, मधुरिमा ने विशाल को बहनजी कहा था. गुस्से में विशाल ने मधुरिमा पर पानी फेंका. विशाल ने मधुरिमा के कंबल, कैमरा और माइक पर भी पानी फेंका था.

  • 8/9

इसके बाद बिग बॉस ने विशाल को चेतावनी दी. लेकिन बिग बॉस की बात ना मानते हुए विशाल ने दोबारा फिर मधुरिमा पर पानी डाला. इससे गुस्साई मधुरिमा ने किचन में विशाल को फ्राई पैन से बुरी तरह पीटा था. ये नजारा देख घरवालों समेत फैन्स भी शॉक्ड हुए थे.

  • 9/9

अब इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान मधुरिमा और विशाल को उनके इसी हिंसक बर्ताव के लिए फटकार लगाएंगे और उन्हें घर से निकल जाने को कहेंगे. अब ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या विशाल और मधुरिमा को बिग बॉस के घर से उनके हिंसक बर्ताव की वजह से बाहर होना पड़ेगा? 


(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement