बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जहा कंटेस्टेंट कोई भी हो, जहा उसका पेशा कुछ भी हो, वो अगर इस घर में एंट्री पा लेता है तो उसका फेमस होना लाजिमी हो जाता है. उसी तरह से बिग बॉस के घर में किसी कंटेस्टेंट को पॉसिटिव पब्लिसिटी मिलती है तो किसी को नेगेटिव, लेकिन मिलती जरूर है.
बिग बॉस के घर में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब कंटेस्टेंट सीधे तौर पर शो के होस्ट सलमान खान से ही भिड़ लिए. अब जो कंटेस्टेंट सलमान से भिड़ा हो वो सभी की नजरों में तो आ ही जाता है. आज हम ऐसे ही कुछ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के करियर पर नजर डालेंगे जिनकी हो गई थी सलमान खान के साथ सीधी भिड़त-
जुबेर खान
जुबेर खान बिग बॉस के एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्होंने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थीं. महिलाओं के साथ तो उनका व्यवहार इतना खराब रहता था कि पूछिए मत. लेकिन सलमान खान ने भी जुबेर की अच्छे से क्लास लगाई थी. उन्होंने जुबेर को गुस्से में ये तक कह दिया था कि वो उसे घर के बाहर अपना कुत्ता बना लेंगे. इसके चलते जब जुबेर बिग बॉस के घर से बाहर हुए उन्होंने सलमान खान के खिलाफ लिखित शिकायत कर दी थी. बता दें, जुबेर पेशे से निर्देशक हैं लेकिन दिखाने के लिए उनके पास बी ग्रेड फिल्में ही हैं. सलमान से लड़ाई के बाद उनका वो काम भी कुछ खास चला नहीं.
प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा बिग बॉस में एक कॉमनर के रूप में आई थीं. लेकिन उनकी हरकतें घर में ऐसी रहीं कि कोई भी उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सका. जुबेर की ही तरह गाली गलौज करना, छोटी-छोटी बातों पर हंगामा करना, प्रियंका जग्गा ने हर वो चीज की जिसने उन्हें घर से बेघर होने में पूरी मदद की. जी हां, प्रियंका की हरकतों से सलमान इतने परेशान हो गए कि उन्होंने उसे शो छोड़ने का फरमान सुना दिया था. वीकेंड के वार में सलमान का वो फैसला आज भी सभी के जेहन में ताजा है. प्रियंका अपनी हरकतों के चलते शो के बाद कुछ भी कमाल नहीं कर पाईं. आज वो गुमशुदगी में जिंदगी जीने को मजबूर हैं.
स्वामी ओम
बिग बॉस सीजन 10 में दस्तक दी थी खुद को भगवान बताने वाले स्वामी ओम ने. इन महाश्य ने घर के अंदर हर वो हरकत की जिसके चलते इन्हें 'घटिया' होने का तमगा मिला. इन्होंने बिग बॉस के घर में अपने कपड़े फाड़ने से लेकर पेशाब फेंकने तक, सब कुछ किया. सलमान खान ने स्वामी ओम की हरकतों का मुहंतोड़ जवाब दिया था. उन्होंने स्वामी ओम की जबरदस्त बेइज्जती कर दी थी. शो खत्म होने के बाद स्वामी ओम अपनी हरकतों के चलते थोड़े समय के लिए सुर्खियों में रहे लेकिन आज वो बिल्कुल गायब हो चुके हैं.
आकाशदीप सैगल
आकाशदीप सैगल उन बिग बॉस कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार हैं जिनकी सलमान खान के साथ जोरदार लड़ाई हुई. शो के दौरान उनकी सलमान खान से खूब तू-तू मैं-मैं रही. अब शायद ये विवाद वहां खत्म हो भी जाता लेकिन आकाशदीप ने सलमान पर उसका करियर खत्म करने का आरोप लगा दिया. जो आकाशदीप कभी सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं, सलमान से लड़ाई के बाद उन्हें काम मिलना भी मुश्किल हो चला है.
करिश्मा तन्ना
बिग बॉस सीजन 8 में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एंट्री ली थी. उनकी बिग बॉस पारी तो हर मायने में बेहतरीन कही जाएगी लेकिन शो में उनकी गौतम गुलाटी के साथ लड़ाई काफी सुर्खियां बटोरती थी. करिश्मा पर तो यहां तक आरोप लग गए कि उन्होंने गौतम गुलाटी को इस्तेमाल करने की कोशिश की जब की गौतम गुलाटी ने गाली देने के चलते उनसे माफी तक मांगी. करिश्मा का ये एटिट्यूड सलमान खान को बिल्कुल भी राज नहीं आया और उन्होंने उनको अच्छे से लताड़ दिया. लेकिन लड़ाई के बावजूद करिश्मा तन्ना के टीवी करियर पर ब्रेक नहीं लगा, बल्कि उन्होंने बिग बॉस से निकलर बेहतरीन शो किए. उन्होंने फिल्म संजू के साथ-साथ नागिन जैसे शो में काम किया.
कुशाल टंडन
बिग बॉस का सीजन 6 तो आप सभी को याद ही होगा. वहीं सीजन जिसमें कुशाल टंडन और गौहर खान के रिश्ते खूब चर्चित रहे थे. लेकिन वो सीजन कुशाल की तनीषा मुखर्जी के साथ हुए लगातार झगड़ों के लिए भी खूब याद रखा गया. सिर्फ यही नहीं कुशाल ने बिग बॉस का शो बीच में ही छोड़ दिया था. इन हरकतों के चलते उनके रिश्ते सलमान खान के साथ खासा खराब हो गए थे. लेकिन इस सब का असर कुशाल के करियर पर नहीं पड़ा. उन्होंने शो खत्म होने के बाद खतरों के खिलाड़ी और 'बेहद' जैसे शो किए.
सिद्धार्थ भारद्वाज
वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज ने भी बिग बॉस में अपनी किस्मत आजमाई थी. उनका सीजन वैसे तो ठीक ही रहा लेकिन लगातार सलमान खान के साथ हुई बहस के चलते उनके करियर पर इसका बुरा असर जरूर पड़ा. घर में सिद्धार्थ की महक चेहल के साथ लड़ाई काफी चर्चित रही थी. शो के बाद सिद्धार्थ लाइमलाइट से बिल्कुल दूर हो गए.