Advertisement

मनोरंजन

कभी बिग बॉस से ज्यादा मशहूर थी महाभारत के इस कैरेक्टर की आवाज

aajtak.in
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • 1/9

महाभारत और बिग बॉस में दो समानताएं हैं. पहली ये कि दोनों ही सक्सेसफुल शोज हैं. दूसरा ये कि दोनों शोज में एक कलाकार ऐसा है जो पर्दे के पीछे रहकर भूमिका निभा रहा है. जिसकी शो के दौरान कभी कोई झलक नहीं दिखी. सुनाई दी तो बस उसकी आवाज.

  • 2/9

अपनी आवाज के बलबूते इन दोनों शोज में पर्दे के पीछे का एक कलाकार वाहवाही लूट रहा है. बात हो रही है महाभारत के समय की और बिग बॉस की आवाज की. महाभारत में समय को अपनी आवाज हरीश भिमानी ने दी थी.

  • 3/9

तो बिग बॉस पिछले 13 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो में देश के नामी सितारे शिरकत करते हैं. लेकिन वो भी बिग बॉस की आवाज के कई बार कायल होते दिखे हैं. बिग बॉस की आवाज बनकर अतुल कपूर ने अपने करियर में सफलता हासिल की है.

Advertisement
  • 4/9

90s के दौर में समय यानि हरीश भिमानी का बोलबाला था. महाभारत की शुरुआत में और शो के बैकग्राउंड में हरीश भिमानी जिस अंदाज से पूरा वृतांत समझाते थे, उसका कोई सानी नहीं है.

(फोटो- महाभारत के कर्ण)

  • 5/9

दूसरी तरफ, बिग बॉस की आवाज बने अतुल कपूर एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. 2002 में वे बिग बॉस से जुड़े और आज भी उनकी जर्नी जारी है.

  • 6/9

मौजूदा वक्त में अतुल कपूर के पास काम की कमी नहीं है.  वे कई सारे एड्स, प्रोग्राम, फिल्मों को अपनी आवाज देते हैं. पर्दे के पीछे रहने वाले अतुल कपूर का रुतबा ऐसा है कि वे शो के कंटेस्टेंट्स को डांट भी देते हैं, गलती करने पर उनकी जमकर क्लास लगा देते हैं. 

Advertisement
  • 7/9

हरीश भिमानी वॉइस ओवर आर्टिस्ट होने के साथ साथ राइटर, एंकर और फिल्ममेकर भी हैं. महाभारत के नैरेटर के तौर पर हरीश भिमानी ने काफी लोकप्रियता पाई. समय की आवाज के लिए उनकी कास्टिंग कैसे हुए चलिए जानते हैं.

(फोटो- महाभारत के अर्जुन)

  • 8/9

एक इंटरव्यू में हरीश ने बताया था- मुझे गूफी पेंटल (शो के कास्टिंग डायरेक्टर) का फोन आया कि बीआर के मेन स्टूडियो में आ जाना कुछ रिकॉर्ड करना है. मुझे एक कागज थमा दिया. मैंने उसे पढ़ डाला, मैं उसे पूरा कर पाऊं उससे पहले ही मुझे बोला गया कि ये डॉक्यूमेंट्री जैसा लग रहा है. मैंने फिर ट्राई किया. उन लोगों ने कहा ठीक है फिर देखेंगे.

(तस्वीर में महाभारत के कृष्ण)


  • 9/9

फिर दो-तीन दिन बाद दोबारा कॉल आई. मैं दोबारा गया. उन लोगों ने मुझे सब समझाया. बताया कि कैसे समय को आवाज देनी है. फिर मैंने वैसे ही बोलना शुरू किया कि मैं समय हूं... बस फिर वो ही फाइनल हो गया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement