Advertisement

मनोरंजन

2020 में छाने को तैयार ये 17 स्टार्स, जानें किसके पास ज्यादा फिल्में

aajtak.in
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST
  • 1/18

बॉलीवुड में हर साल 100 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं. ऐसे में बहुत से नए और पुराने एक्टर्स को साथ काम करते देखने का मौका मिलता है. इसी तरह बहुत से एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनकी फिल्मों की सफलता और अच्छे काम के चलते उन्हें ढेर सारे बढ़िया प्रोजेक्ट्स ऑफर होते हैं. ऐसे में एक्टर्स के पास एक-दो नहीं बल्कि 4 से पांच फिल्में हो जाती हैं और वे सालभर दर्शकों के बीच छाए रहते हैं. आइए आपको बताते हैं साल 2020 में आपको कौन-से एक्टर्स आपको सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगे.

  • 2/18

इमरान हाशमी
 
इमरान हाशमी साल 2020 में चेहरे, फादर्स डे, द बॉडी, मुंबई सागा, एजरा जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.

  • 3/18

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने इस साल कुछ ही फिल्मों में काम किया, लेकीन 2020 में वे RRR, ब्रह्मास्त्र, सड़क 2, तख्त, गंगूभाई कठियावाड़ी जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी. इसके साथ वे अपने दो ड्रीम डायरेक्टर्स संजय लीला भंसाली और एसएस राजमौली के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement
  • 4/18

दिशा पाटनी

सलमान खान की हीरोइन बनने के बाद दिशा पाटनी की किस्मत भी चमक गई है. दिशा 2020 में केटीना, मलंग, राधे जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं.

  • 5/18

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर के पास 2020 के लिए कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. वे भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप, तख्त, दुर्गावती, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं.

  • 6/18

रणबीर कपूर

आलिया की तरह रणबीर कपूर के पास भी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे 2020 में ब्रह्मास्त्र, शमशेर और लव रंजन की फिल्म में अजय देवगन संग नजर आएंगे.

Advertisement
  • 7/18

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर के पास भी प्रोजेक्ट्स की भरमार है. वे साल 2020 में रूहीआफजा, गुंजन सक्सेना बायोपिक, दोस्ताना 2 और तख्त जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

  • 8/18

अजय देवगन

अजय देवगन के पास भी प्रोजेक्ट्स की भरमार है. अजय साल 2020 में तानाजी: द अनसंग वारियर, सूर्यवंशी, तुर्रम खान, RRR, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, चाणक्या, मैदान जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

  • 9/18

कंगना रनौत

कंगना रनौत के पास भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे फिल्म पंगा, थलाइवी और धाकड़ में काम कर रही हैं.

Advertisement
  • 10/18

तब्बू

तब्बू 2020 में जवानी जानेमन, एन अनसूटेबल बॉय सीरीज, भूल भुलैया 2 में नजर आने वाली हैं.


  • 11/18

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी के पास साल 2020 में सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं. पंकज एक-दो नहीं बल्कि 9 फिल्मों में काम कर रहे हैं. ये फिल्में हैं- 83, अंग्रेजी मीडियम, गुंजन सक्सेना बायोपिक, रूही अफ्जा, मिमी, तानाजी: द अनसंग वारियर, पंगा, संदीप और पिंकी फरार, अनुराग बासु की अगली फिल्म. इसी के पंकज मिर्जापुर 2 वेब सीरीज में भी नजर आएंगे.

  • 12/18

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन भले ही रिटायरमेंट प्लान कर रहे हों, लेकिन उनके पास ब्रह्मास्त्र, गुलाबो सीताबो, झुंड और चेहरे जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.

  • 13/18

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम के पास इस साल की ही तरह अगले साल भी काफी प्रोजेक्ट्स हैं. जॉन 2020 में सरफरोश 2, अटैक, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

  • 14/18

परिणीति चोपड़ा

 परिणीति चोपड़ा साल 2020 की बड़ी फिल्मों भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, द गर्ल ऑन द ट्रेन, साइना और संदीप और पिंकी फरार में काम कर रही हैं. ये सभी फिल्में एक दूसरे से बेहद अलग हैं.


  • 15/18

राजकुमार राव

राजकुमार राव बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और ऐसे में उनके पास फिल्में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. राजकुमार 2020 में रूही अफ्जा, तुर्रम खान और अनुराग बासु की नई फिल्म में नजर आएंगे.

  • 16/18

सैफ अली खान

 सैफ अली खान के लिए ये समय भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन वे 2020 में बंटी और बबली सीक्वल, तानाजी: द अनसंग वारियर, दिल बेचारा, भूत पुलिस, जवानी जानेमन जैसी फिल्मों से अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश करेंगे.

  • 17/18

कियारा आडवाणी

फिल्म कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी साल 2020 में इंदू की जवानी, शेरशाह, लक्ष्मी बॉम्ब, भूल भुलैया 2 और नेटफ्लिक्स फिल्म गिल्टी में नजर आने वाली हैं.

  • 18/18

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार साल 2020 में हेरा फेरी 3, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. इसी के साथ उन्होंने 2021 की फिल्म बेल बॉटम भी साइन कर ली है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement