Advertisement

मनोरंजन

कलंक से SOTY2 तक, 2019 में बॉक्स ऑफिस पर पिटी बड़े स्टार्स की ये फिल्में

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • 1/6

2019 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. इनमें कई फिल्में मल्टीस्टारर थीं, वहीं कुछ बड़े स्टार्स की सोलो या दो लीड कैरेक्टर्स की फिल्में थीं. लेकिन सितारों से सजे होने और  बड़े बजट की मूवी होने के बावजूद कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. जानते हैं इस साल की बिग बजट और बिग स्टारकास्ट से सजी फ्लॉप फिल्मों के बारे में.     

कलंक
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्ष‍ित जैसे बड़े स्टार्स दिखे. फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया गया. लेकिन फिल्म 81 करोड़ ही कमा पाई.

  • 2/6

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 10 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म ने रिलीज होने के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

  • 3/6

प्रस्थानम
संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अली फजल, मनीषा कोईराला, चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर से सजी यह मल्टीस्टारर फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग मान रहे थे कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और फ्लॉप साबित हुई.  

Advertisement
  • 4/6

जबरिया जोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म की कहानी से लेकर दोनों स्टार्स की एक्ट‍िंग लोगों को पसंद नहीं आई.

  • 5/6

इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड
अर्जुन कपूर स्टारर इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड 24 मई को रिलीज हुई थी. एक्शन से भरा ट्रेलर देख ऑडियंस को फिल्म से काफी उम्मीद थी. 37 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया. फिल्म ने लगभग 15 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • 6/6

खानदानी शफाखाना
सोनाक्षी सिन्हा स्टारर खानदानी शफाखाना भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. 26 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने महज 5 करोड़ का बिजनेस किया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement