Advertisement

मनोरंजन

कोरोना कमांडो को नन्हे स्टारकिड्स का क्यूट सलाम, बजाई थाली और घंटी

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • 1/11

रविवार के दिन देशभर में कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू लगा है. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे इस दिन कोरोना कमांडो का ताली या घंटी बजाकर शुक्रिया अदा करें. पीएम की इस खास पहल को लोगों के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने भी सपोर्ट किया. लेकिन सबसे ज्यादा देखने वाली बात ये रही कि स्टार किड्स ने भी कोरोना कमांडो को क्यूट अंदाज में सलाम किया. चलिए एक नजर डालते हैं ऐसे स्टार्स किड्स पर...

  • 2/11

शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने मम्मी और पापा राज कुंद्रा के साथ कोरोना कमांडो को ताली बजाकर सैल्यूट किया. ताली के बाद वियान ने घंटी भी बजाई.

  • 3/11

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपनी बेटी के साथ कोरोना कमांडो को थाली बजाकर सलाम किया.

Advertisement
  • 4/11

एक्टर जय भानुशाली की बेटी तारा का बेहद ही प्यारा वीडियो सामने आया है. इसमें तारा अपने पिता जय की गोद में हैं. कोरोना कमांडो का आभार जताते हुए जय और नन्ही तारा मिलकर घंटी बजा रहे हैं.

  • 5/11

फैमिली संग आराध्या बच्चन ने छत पर आकर कोरोना कमांडो को सलामी देते हुए घंटी और ताली बजाई. बच्चन फैमिली की ये फोटो खूब वायरल हो रही है.

  • 6/11

एक्टर समीर सोनी की बेटी ने गो कोरोना गो के नारे लगाए. उन्होंने पूरे घर में डांस करते हुए थाली बजाई.

Advertisement
  • 7/11

एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी ने ताली बजाकर देश को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए हर पल काम कर रहे डॉक्टरों, पुलिसवालों का शुक्रिया अदा किया.

  • 8/11

एक्टर श्रेयस तलपड़े अपने नन्हे मंचकिन संग थाली बजाते हुए नजर आए. ये क्यूट फोटो उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है.

  • 9/11

करण जौहर की बेटी रूही ने कटोरी बजाकर कोरोना कमांडो का आभार जताया. फिल्ममेकर ने ये वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.

Advertisement
  • 10/11

काजोल के बेटे युग ने घर की बालकनी में आकर चम्मच से प्लेट बजाई. इस दौरान वे काफी उत्साहित भी दिखे.

  • 11/11

रश्मि देसाई ने अपने भाई के बच्चों संग कोरोना कमांडो को सलाम किया. रश्मि की उनके भतीजी-भतीजे संग अच्छी बॉन्डिंग है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement